पॉलिटिक्स

Bageshwar dham sarkar: हनुमंत कथा से बिहार में महाभारत: नीतीश-लालू समेत कई लोगों ने किया विरोध

बिहार में धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा के दौरान राजनीतिक पार्टियों के बीच वार पलटवार चलता रहा और अब भी जारी है।

Bageshwar dham sarkar: पटना में कथा का आखिरी दिन, आज पहले ही शुरू हो जाएगा प्रवचन

Bageshwar Dham Sarkar: 13 से 17 मई तक नौबतपुर के तरेत पाली में कथा का आयोजन होना था।  चार दिनों की कथा हो चुकी है। आज अंतिम दिन भक्तों को भभूत दिया जाएगा।

राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली मठ प्रांगण में 13 मई से हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा है. आज कथा का आखिरी दिन है।पांचवें और अंतिम दिन कथा 1.30 बजे से होगी। इससे पहले बाबा बागेश्वर सुबह नौ बजे होटल से श्रद्धालुओं को दीक्षा देंगे. आज अंतिम दिन है तो कथा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ सकती है। आज कथा के आखिरी दिन बाबा अपने भक्तों को भभूत देंगे।

बाबा ने दी श्रद्धालुओं को दीक्षा

कथा के चौथे दिन मंगलवार (16 मई) को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सुंदरकांड में अशोक वाटिका प्रसंग को विस्तार से सुनाया। चौथे दिन भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। आज बुधवार को अंतिम दिन सुबह बाबा बागेश्वर 200 लोगों को गुरु मंत्र दीक्षा देंगे। चौथे दिन कार्यक्रम में पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव, तरेत मठ के महंत, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय समेत कई अन्य लोग थे।

Read more: Somvar vrat katha: इस कथा के बिना अधुरा है सोमवार का व्रत

आपको बता दे बिहार में दरबार को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक पार्टियों के बीच लगातार वार पलटवार जारी रहा। बिहार के इस हनुमंत कथा कार्यक्रम में बीजेपी के सांसाद मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और बीजेपी के कई बड़े नेता धीरेंद्र शास्त्री के सामने माथा टेकते नजर आए।

वहींबिहार में महागठबंधन ने इसे लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का एजेंडा बताया है। जदयू और राजद का आरोप है कि बाबा और साधुओं के नाम पर भाजपा बिहार में सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमारराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित कई नेताओं ने धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया।

सीएम नीतीश ने दी बाबा बागेश्वर को नसीहत

पटना में धीरेंद्र शास्त्री के बयान बिहार से जलेगी हिंदू राष्ट्र की ज्वाला‘ पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि क्या ये सब जो ये कह रहे हैंआज़ादी की लड़ाई के दौरान पैदा हुए थेये कहने की क्या जरूरत है वहींधीरेंद्र शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का भी आह्वान किया। इसपर सीएम नीतीश ने कहा कि आप किसी भी धर्म को मानिएउसमें कोई रुकावट है क्यापर नामकरण करना आश्चर्य की बात है। यह कभी संभव है क्याकोई ऐसा कर सकता है क्याराम-कृष्ण करिए न भाई। भारत में तो सात धर्म है।

बागेश्वर बाबा के खिलाफ बोले तेज प्रताप

बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने सबसे पहले धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोला था। तेज प्रताप ने तो पर्ची निकालने वाले बाबा को पटना में रोकने के लिए डीएसएस नाम की एक सेना का भी गठन कर लिया था। हालांकिवे दरबार को रोक नहीं पाए।

बिहार में बाबा बागेश्वर की जबरदस्त फैन फोलोइंग को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो तेज प्रताप ने कहा कि कौन बाबा है। असली बाबा देवराहा बाबा थेजो 400 साल जिंदा रहे। उन्‍हीं को हम मानते हैंउन्‍हीं के आशीर्वाद से मेरा जन्‍म हुआ।

Read more: Budhwar ke upay: बुधवार के उपाय: समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बुधवार के दिन अपनाएं ये अचूक उपाय

तेज प्रताप ने कहा कि बाबा बिहारियों को गाली देने का काम कर रहे हैं। बिहार में कृष्ण राज हैयहां महागठबंधन का राज है। ये सब देश को तोड़ने के लिए राजनीति की जा रही है। जनता ने कर्नाटक में परिणाम दे दिया है।

 लालू प्रसाद ने बाबा मानने से किया इंकार 

वहींतेज प्रताप के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी धीरेंद्र शास्त्री को बाबा मानने से इनकार कर दिया। मंगलवार को दिल्ली जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर लालू ने कहा कि उ कोई बाबा है क्या? उनसे यह सवाल भी किया गया कि तेजस्वी ने बिहार में बागेश्वर बाबा को क्यों नहीं रोकाइसपर लालू प्रसाद ने कहा कि बागेश्वर कौन सी चीज है?

प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर किया वार

बाबा बागेश्वर के खिलाफ राजनीतिक सलाहकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर भी महागठबधंन के साथ नजर आए। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बहाने भाजपा पर भी निशाना साधा। पीके ने कहा कि भगवान राम की फोटो लगाने वाले अगर बागेश्वर बाबा का फोटो लगा रहे हैं तो बिजेपी की तरक्की को इसी से समझा जा सकता है। बीजेपी के दफ्तर में बाबा की तस्वीर लग रही है तो शायद उनका भरोसा राम जी से कम हो गया है।

बाबा ने हनुमान कथा के फायदे बताए

बाबा बागेश्वर ने हनुमान कथा के आठ फायदे बताए। कहा कि जन घरों में नियमित हनुमंत कथा होती है वहां शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति मिलती है. रोगपीड़ा से भी मुक्ति मिलती है. हनुमान जी की कथा सुनने के बाद शोकग्लानि और क्षोभ से छुटकारा मिलता है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि इससे अपराध से भी मुक्ति मिलती है। कुंडली के मंगल दोष शांत होते हैं।  साधकों को हनुमान जी सिद्धि प्रदान करते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button