लाइफस्टाइल

Budhwar ke upay: बुधवार के उपाय: समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बुधवार के दिन अपनाएं ये अचूक उपाय

हिंदू धर्म में गणेश भगवान की पूजा सबसे पहले की जाती है, वहीं किसी भी शुभ व मांगलिक कार्य से पहले गणेश भगवान की पूजा अनिवार्य है।

Budhwar ke upay: हर काम में सफलता पाने और कष्टों से छुटकारा पाने के लिए बुधवार के दिन कुछ उपायों को जरूर अपनाएं

Budhwar ke upay: सप्ताह में बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा की जाती है।  हिंदू धर्म में गणेश भगवान की पूजा सबसे पहले की जाती है, वहीं किसी भी शुभ व मांगलिक कार्य से पहले गणेश भगवान की पूजा अनिवार्य है। माना जाता है कि किसी भी प्रकार का शुभ कार्य इनकी पूजा के बिना पूरा नहीं होता है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा गया है क्योंकि वह अपने भक्तों के सभी विघ्न हर लेते हैं और उन्हें खुशहाली का आशीर्वाद देते हैं। बुधवार के दिन गणपति जी का व्रत रखने के साथ विधि-विधान से पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करता है बप्पा उसके सभी कष्ट हर लेते हैं और उसकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं। इसके अलावा कुछ ज्योतिष उपाय किए जाए तो बिजनेस से लेकर नौकरी तथा हर कार्य के क्षेत्र में सफलता मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं धन-दौलत में भी वृद्धि होती है। तो चलिए जानते है कि बुधवार के दिन कौन से उपाय करना शुभ है।

बुधवार के उपाय

1)  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गणेश जी को दूर्वा अतिप्रिय है और इसलिए उनकी पूजा में दूर्वा अवश्य शामिल की जाती है। कहते हैं कि बुधवार के दिन गणेश जी का पूजन करते समय उन्हें 21 दूर्वा अर्पित करें।  इससे वह प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे।

2)  बुधवार के दिन कनिष्ठा उंगली में पन्ना धारण करें। ऐसा करने से अगर कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर है,तो वह मजबूत होगी। इसे धारण करने से पहले ज्योतिष से जरूर सलाह लें।

3)  बुधवार के दिन मां दुर्गा की आराधना करें। इसके अलावा नियमित रूप से ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ मंत्र का जाप 108 बार जरूर करें.बुध दोष से मुक्ति मिलेगी।

Read more: Vat Savitri Vrat 2023: अखंड सौभाग्य के लिए रखा जाता है वट सावित्री का व्रत, जानें इसका महत्व

4)  बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाकर गणेश जी को गुड़ का भोग लगाएं। ऐसा करने से गणपति के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होगी, जिससे घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी।

5)  किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं तो गणेश जी के मस्तक पर सिंदूर का तिलक लगाएं और फिर उसमें से सिंदूर लेकर अपने माथे पर तिलक लगाएं। ऐसा करने से आपको कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी।

6)  यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो उसे नौकरी व व्यापार के क्षेत्र में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद को हरी मूंग व हरे रंग के वस्त्र दान करें। इससे आपको जरूर लाभ मिलेगा और बुध ग्रह मजबूत होगा।

7)  बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं। इससे आर्थिक उन्नति के साथ भगवान की कृपा प्राप्त होगी और जीवन में आने वाली हर समस्या से छुटकारा मिलेगा।

8)  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर में जाएं और उन्हें गुड़ का भोग लगाएं। कहते हैं कि इससे गणपति प्रसन्न होते हैं और भक्त को धन-धान्य का आशीर्वाद देते हैं।

9)  यदि किसी व्यक्ति के घर में लगातार ग्रह कलेश बना हुआ है तो ऐसे में उस व्यक्ति को अपने घर की सुख शांति के लिए 7 बुधवार तक भगवान गणेश के मंदिर में हरी सब्जियों का दान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है।

10)  आज के दिन गणपति जी की पूजा के समय 21 दुर्वा जरूर चढ़ाएं। ऐसा करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button