हॉट टॉपिक्स

Vande Bharat Train: पीएम मोदी आज ओडिशा को देंगे पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, यहां पढ़ें रूट और टाइमिंग

मुंबई से गोवा, रांची से पटना, गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी तक लगभग छह घंटे, और दिल्ली से देहरादून तक लगभग चार घंटे – ये कुछ ऐसे मार्ग हैं जिन पर वंदे भारत एक्सप्रेस आने वाले दिनों में चलेगी।

Vande Bharat Train: पीएम मोदी आज ही 8,200 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट्स का भी करेंगे उद्घाटन

Vande Bharat Train: ओडिशा को पहली और पश्चिम बंगाल को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है। हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज पुरी से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे साथ ही पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा PM मोदी 8 हजार 2 सौ करोड़ रुपए से ज्यादा के रेलवे प्रोजेक्ट्स भी देश को समर्पित करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए शिरकत करेंगे। बता दें कि यह 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी जिसे पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) भी होंगे। साथ ही ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भी आज पुरी में रेल मंत्रालय के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी दोपहर लगभग 1 बजे ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेलवे अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे पुरी से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई जाएगी। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद पश्चिम बंगाल को मिलने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है। यह हावड़ा और पुरी के बीच 500 किमी की दूरी लगभग साढ़े छह घंटे में तय करेगी।

हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में हर जानकारी?

1) हावड़ा-पुरी वंदे भारत ट्रेन लगभग 6 घंटे 30 मिनट में 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कोलकाता से रोजाना हजारों लोग दीघा जाते हैं। वर्तमान में इस रूट पर चलने वाली एकमात्र प्रीमियम ट्रेन शताब्दी है। वर्तमान शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में समान दूरी को कवर करने में 7 घंटे 35 मिनट का समय लगता है।

2) 16 कोच वाली हावड़ा-पुरी वंदे भारत ट्रेन सात स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा स्टेशन पर रुकेगी।

Read more: Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में हस्तमैथुन करने वाला युवक वांटेड घोषित, दिल्ली पुलिस ने जारी किया फोटो

3) वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन हावड़ा से सुबह 6.10 बजे निकलेगी और दोपहर 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में यह दोपहर 1.50 बजे पुरी से चलेगी और रात 8.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

4) रिपोर्ट्स के मुताबिक, हावड़ा-पुरी वंदे भारत ट्रेन के चेयर कार का किराया 1590 रुपये (खानपान के लिए 308 रुपये सहित) और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2,815 रुपये (खानपान के लिए 369 रुपये सहित) होगा।

5) हावड़ा-पुरी वंदे भारत ट्रेन के लिए यात्री बुधवार से टिकट बुक कर सकते हैं और शनिवार यानी 20 मई से ट्रेन की सवारी कर सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि 22895/22896 हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 20 मई से शुरू होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button