हॉट टॉपिक्स

New Year Party 2023: क्या साल 2023 पर लगने वाला है कोरोना ग्रहण, नए साल की पार्टी का आयोजन करते हुए रखें इन बातों का ध्यान

New Year Party 2023: जाने कैसे आप कोरोना प्रीकॉशन्स के साथ शामिल हो सकते है नए साल की पार्टी में

New Year Party 2023: अभी एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में वापस से तेजी आने लगी है चीन के साथ जापान, अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में भी अभी एक बार फिर केस बढ़ने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी।

अगर आपको याद हो तो साल 2019 के दिसंबर में ही चीन में कोरोना वायरस नाम की नई महामारी ने दस्तक दी थी उसके बाद से ही इस बीमारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई। ऐसे में एक बार फिर भारत सहित पूरी दुनिया को ये चिंता सताने लगी है कि क्या एक बार फिर से नए साल की खुशियों पर कोरोना वायरस नाम का ग्रहण लगने वाला है? साल 2019 में कोरोना के बढ़े मामलों में क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाली भीड़-भाड़ का भी अहम योगदान रहा था क्योंकि कोरोना वायरस एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है।

अभी एक बार फिर क्रिसमस और न्यू ईयर के समय कोरोना के मामले बढ़ने से हम वापस उसी जगह आकर खड़े हो गए जहां तीन साल पहले थे। एक्सपर्ट के अनुसार अगर दिसंबर के आखिरी सप्ताह और जनवरी में आने वाले फेस्टिवल पर हमने सावधानी नहीं बरती और भीड़-भाड़ हुई तो एक बार फिर कोरोना विस्फोट हो सकता है इसलिए आपको नए साल की पार्टी के दौरान काफी सारी चीजों का ध्यान रखना होगा। तो चलिए जानते है नए साल कि पार्टी के दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा।

अभी साल 2023 का आगाज होने वाला है और सभी लोग नए साल की शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं। लोगों ने नए साल के स्वागत की तैयारियां भी पहले से शुरू कर दी हैं। पूरी दुनिया समेत भारत में भी नए साल का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। वैसे तो अक्सर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी अपने घर पर करते है लेकिन क्या आपको पता है शहरों में न्यू पार्टी का आयोजन भी होता है। इन पार्टीयों में आपको म्यूजिक, खाना पीना और डांस का पूरा लुत्फ उठाने को मिलता है। इस तरह कि पार्टियों में शामिल होने के लिए आपको टिकट या पास की जरूरत पड़ सकती है। अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो आज हम आपको यहां आयोजित हो रही न्यू ईयर पार्टियों के बारे में जानकारी देंगे। लेकिन आपको इन पार्टयों में शामिल होते हुए भी सभी कोरोना प्रीकॉशन्स का ध्यान रखना होगा।

Read more: Covid 19 Update: Alert! चीन में कोरोना से बढ़ा मौतों का आंकड़ा, क्या भारत के लिए है ये खतरे की घंटी ?

दिल्ली में इन जगहों पर होगा नए साल की पार्टी का आयोजन

अली ब्रदर्स: हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली के ग्रीन पार्क में स्थित मॉलिक्यूल एयर बार में 31 दिसंबर को नए साल की पार्टी का आयोजन होने जा रहा है। यह पार्टी रात को 8 बजे से शुरू हो जाएगी। इस पार्टी की खास बात यह है कि इस साल यहां अली ब्रदर्स के नाम से मशहूर सूफी गायक परवेज बबलू, परवेज हसन और शाहरुख अली मौजूद होंगे। जो पार्टी के मजे को दोगुना कर देंगे। लाइव डीजे, बेली डांस के साथ ही लजीज खाना और ड्रिंक्स की व्यवस्था रहेगी।

डिस्को 22: इस साल इम्पेर्फेक्टो पब में नए साल की पार्टी का शानदार आयोजन होगा। यह आयोजन दिल्ली, नोएडा, जनपथ, गाजियाबाद, गुरुग्राम के इम्पेर्फेक्टो पब में हो रहा है। इस पार्टी में आप लाइव परफॉर्मेंस, डिस्को बाॅल पार्टी का मजा और लजीज खाने का आनंद उठा सकते है। इस पार्टी के पास आपको 1500 या फिर उससे ज्यादा के ऑनलाइन मिल सकते है।

स्मॉश: नोएडा के डीएलएफ में 31 दिसंबर की रात को नए साल की पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इस पार्टी में शामिल होने के लिए आपको 999 रुपये या उससे ज्यादा के पास ऑनलाइन मिल सकते है। इस पार्टी में आप लाइव डीजे, अच्छा खाने के साथ कई और चीजों का लाभ उठा सकते है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button