मुंबई

Maharashtra News: टमाटर की चोरी से परेशान था किसान, खेतों में लगाया सीसीटीवी कैमरा

टमाटर को चोरी होने से बचाने के लिए किसान ने खेत में सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। ऐसे में अगर कोई भी उसके खेत से टमाटर चोरी करने की कोशिश करता है तो वह कैमरे में दर्ज हो जाता है।

Maharashtra News: सौर ऊर्जा से चलता है सीसीटीवी कैमरा, नहीं है बिजली का खर्चा


किसान का कहना है कि वह अब और टमाटरों का नुकसान बर्दाश्त नहीं कर सकता। दरअसल कुछ दिन पहले किसान के खेत से 25-30 किलो टमाटर चोरी हो गए थे। जिसके बाद किसान ने अपने खेत में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है।

Maharashtra News: टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों के बीच महाराष्ट्र के संभाजीनगर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक किसान अपने खेत में टमाटर उगाता है और उसने अपने खेत से टमाटर को चोरी होने से बचाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। ऐसे में अगर कोई भी उसके खेत से टमाटर चोरी करने की कोशिश करता है तो वह कैमरे में दर्ज हो जाता है। इसके अलावा कैमरे में सायरन की सुविधा भी है, जो किसी के खेत में घुसते ही बजने लगता है।

Read More: High Price of Tomato: टमाटर ने बिगाड़ा रसोइ का बजट, लगातार तीसरी बार महंगी हुई थाली

टमाटर के चोरी से परेशान था किसान

इस किसान का नाम शरद रावटे है और इसने अपने डेढ़ एकड़ खेत मे 70-80 हजार रुपए खर्च करके टमाटर तैयार किया है। बाजार में टमाटर की मंहगी कीमत के चलते रात के अंधेरे में लोग इस किसान के खेत से कच्चे टमाटर चोरी करके ले जाते थे। लगातार 10 दिन से ये चोरी हो रही थी। इससे परेशान होकर किसान ने खेत में 22 हजार खर्च किए और एक आधुनिक  सीसीटीवी कैमरा लगाया। ये कैमरा पूरे डेढ़ एकड़ में टमाटर के खेत पर नजर रखता है।

फोन से जुड़ा है सीसीटीवी कैमरा

ये सीसीटीवी कैमरा किसान के मोबाइल से भी जुड़ा है। जिससे वह हर वक्त अपने खेत पर नजर रख सकता है। खेत में किसी के भी घुसने पर इस सीसीटीवी में सायरन बजने की सुविधा है।

Read More: Tomato price: टमाटर की कीमत हुई शतक के पार, जानें बढ़ते दामों की वजह

 22 हजार रुपए का लगाया कैमरा

किसान ने फसल की सुरक्षा के लिए 22 हजार रुपए का सीसीटीवी कैमरे खेत में लगाया है। किसान का कहना है कि ये सीसीटीवी कैमरा सौर ऊर्जा पर चलता है, ऐसे में बिजली का खर्चा भी नहीं होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button