Web Series And Films: इस महीने ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है ये वेब सीरीज और फिल्में, देखें लिस्ट
इस वीक थियेटर में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान आने वाली है। इसका साथ ही गर्मी ने भी जमकर लोगों को परेशान किया है।
Web Series And Films: इस महीने ओटीटी पर रिलीज होगी, ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज
Web Series And Films: ओटीटी पर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज हैं जो बेहद शानदार हैं और दर्शकों को बहुत पसंद भी आई हैं। अगर आप ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों व वेब सीरीज के शौकीन हैं और यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अप्रैल में कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी तो हम आपको बताएंगे कि वह कौन-कौन सी वेब सीरीज और मूवी हैं।
अप्रैल का मिड वीक चल रहा है। पिछले सप्ताह सिनेमाघरों में सामंथा की फिल्म शाकुंतलम रिलीज हुई है। वहीं इस वीक थियेटर में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान आने वाली है। इसका साथ ही गर्मी ने भी जमकर लोगों को परेशान किया है। ऐसे में अगर बाहर नहीं जाना चाहते हैं और आप लोग ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं या ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्म और सीरीज देखना पसंद करते हैं तो यहां हम आपको ओटीटी पर रिलीज होने वाली कुछ फिल्म और सीरीज के बारे में बताते हैं।
सिटाडेल
28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर प्रियंका चोपड़ा की बहुप्रतीक्षित स्पाइ एक्शन सीरीज ‘सिटाडेल’ आएगी। यह सीरीज भारत में अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जा रही है।
डांसिंग ऑन द ग्रेव
वहीं डॉक्युमेंट्री सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव में शकीरेह खलीली के कत्ल की कहानी दिखायी जाएगी, जो 90 के दौर में बेंगलुरु में हुआ था। इसका निर्माण इंडिया टुडे ओरिजिनल्स ने किया है। निर्देशक पैट्रिक ग्राहम हैं। इसमें चार बेटियों की मां की हत्या की ऐसी कहानी दिखाई गई है जिसे जानकर आपकी रूह कांप उठेगी।
गर्मी
तिग्मांशु धूलिया की यह सीरीज छात्र राजनीति पर आधारित है। कहानी एक विश्वविद्यालय में दिखायी गयी है। जहां से कई दिग्गज नेता और आइएएस निकले हैं। सीरीज में व्योम यादव, जतिन गोस्वामी, विनीत कुमार और पुनीत सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं।
द डिप्लोमैट
डिप्लोमैट की 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। द डिप्लोमैट में केरी रसेल केट वायलर के रोल में हैं जो कि हाई प्रोफाइल डिप्लोमैट है।
Read more: Komal Pandey Biography: कोमल पांडे का जीवन परिचय
टूथ परी: व्हेन लव बाइट्स
यह रोमांटिक थ्रिलर शो है जिसकी कहानी वैम्पायर लीजेंड से प्रेरित है। मुख्य भूमिकाओं में शांतनु माहेश्वरी और तान्या मानिकतला हैं। तान्या वैम्पायर और शांतनु डेंटिस्ट के रोल में हैं। यह सीरीज 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं। प्रतिम दासगुप्ता निर्देशित शो की कथाभूमि कोलकाता है।
इंडियन मैचमेकिंग सीजन 3
भारतीय शादियों को दिखाने वाले शो इंडियन मैचमेकिंग का तीसरा सीजन स्ट्रीम होगा। मैचमेकर सीमा टपारिया नई दिल्ली से लंदन के बीच जोड़ियां फिक्स करवाते हुए नजर आएंगे। 21 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर ‘इंडियन मैचमेकिंग’ का तीसरा सीजन आ चूका है। शो के नए सीजन में एक बार फिर सीमा तपारिया लोगों की जोड़ियां बनाती नजर आए।
इन रियल लव
गौहर खान और रणविजय सिंहा की ड्रामा सीरीज भी अप्रैल के पहले वीक में ही रिलीज होने जा रही है। सीरीज में 4 अनमैरिड सिंगल्स की लवस्टोरी को दिखाया गया। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
चुपा
नेटफ्लिक्स पर फैंटेसी एडवेंचर फिल्म ‘चुपा’ स्ट्रीम हो रही है। इसकी कहानी एक बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसे मैक्सिको में अपने दादा के घर में एक अजीबोगरीब प्राणी चुपाकाबरा मिलता है। चुपाकाबरा अमेरिका लोक कथाओं से आया है। जिसे स्पेनिश भाषा में गोट सकर कहा जाता है क्योंकि यह जीवित प्राणियों के खून पर जिंदा रहता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com