मनोरंजन

Komal Pandey Biography: कोमल पांडे का जीवन परिचय

कोमल के जीवन में दो पड़ाव ऐसे है जिसे खुद कोमल ने बयां किया है। कोमल ने बताया की किस तरह वो किसी प्रेम सम्बन्ध में की वजह से अपना सबसे कीमती समय ख़राब न करती तो वो आज कही और ही होती।

Komal Pandey Biography: जानिए कोमल पांडे के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Komal Pandey Biography: कोमल पांडे का जन्म सन 18 जून 1994 को एक ब्राह्मण परिवार में विशाखापट्टनम में हुआ था। कुछ समय बाद इनके पिता वाराणसी आकर शिफ्ट हो गये। वाराणसी में कुछ समय रहने के बाद ये फिर दिल्ली आ गए और अभी वर्तमान में यही पर रहते है। कोमल के परिवार में पिता ,माँ और एक भाई है। कोमल की प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी में हुई है। कोमल अपने परिवार की सबसे लाडली है क्योंकि इस परिवार में कई पीढ़ी बाद एक बेटी का जन्म हुआ।

घर वाले कहते है कि जब कोमल छोटी थी तभी से उनमे एक शिक्षक की झलक दिखती थी। इसी के चलते कई बार उन्हें अपने छोटे भाई से शिक्षक की तरह पेश आते देखा गया है। कोमल अपनी माँ की साड़ी पहनकर अपने आप को शिक्षक समझती और अपने छोटे भाई को पढाने की कोशिश करती। 29 साल की कोमल पाण्डेय यूट्यूब और इन्स्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव रहती है।

कोमल कॉलेज के दिनों से ही सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करना और एक्टिव रहना शुरू कर दिया था। इन्होने अपना एक युट्यूब चैनल शुरू किया और उस पर वीडियो डालना शुरू किया। शुरूआती दिनों में इनके पास कोई विशेष कैमरा भी नहीं था। कोमल अपने दोस्तों और अपने परिवार वालो से भी इस विषय पर चर्चा करती थी। कोमल ने कुछ दिनों तक POPxo में काम किया, और जब अनुभव में वृद्धि हुई तो इन्होने खुद का काम शुरू करने की योजना बनाइ।

कोमल पांडे शिक्षा

कोमल पाण्डेय की शुरूआती शिक्षा वाराणसी में हुई। कोमल ने माध्यमिक शिक्षा दिल्ली से हासिल की है। इसके बाद कोमल ने हायर सेकंड्री की शिक्षा सीबीएससी से पास की है। कोमल ने इसके बाद अपना स्नातक की पढाई शुरू की लेकिन किन्ही कारणों से तीसरे साल कॉलेज छोड़ दिया। हलाकि कोमल पाण्डेय अभी एक डिजाइनर और प्रोफेसनल ट्रेनर के रूप में काम कर रही है।

कोमल पांडे लाइफ स्टाइल

कोमल पाण्डेय जिम और योग पसंद करती है। कोमल जिम भी जाती है पर जिम से ज्यादा योग को महत्त्व देती है। कोमल अपनी स्किन का भी ध्यान अच्छे से रखती है। कोमल एक रिच डाइट प्लान फॉलो करती है। इनके आय के श्रोत में सोसाल मीडिया प्लेटफार्म गूगल एड्स और प्रमोशन भी शामिल है।

कोमल पांडेय करियर

कोमल के जीवन में दो पड़ाव ऐसे है जिसे खुद कोमल ने बयां किया है। कोमल ने बताया की किस तरह वो किसी प्रेम सम्बन्ध में की वजह से अपना सबसे कीमती समय ख़राब न करती तो वो आज कही और ही होती। असल में कोमल पाण्डेय ने अपने कॉलेज के बॉयफ्रेंड के साथ रहा करती थी। लेकिन इनके इस रिश्ते में प्यार तो लगभग समाप्त हो चुका था। कोमल काफी परेशान भी हुई और तनाव का शिकार भी हुई। इसी कारण उन्हें कॉलेज के पेपर भी छोड़ने पड़े जिसके चलते वो फेल हो गयी।

Read more: Ileana D’Cruz Pregnancy: बिना शादी किए इलियाना डिक्रूज बनेंगी मां, कैप्शन में लिखा ‘कमिंग सून… ’

कॉलेज छोड़ने के बाद कोमल को अपना भविष्य फैसन इंडस्ट्री में देखने लगी। समय बीतता गया और कोमल आगे बढती गयी। कोमल आज इस मुकाम पर है की कई बड़ी कम्पनिया अपने सामानों की प्रचार के लिए कोमल पाण्डेय से संपर्क करते है। इन्हें साल 2013 से लेकर अब तक कई बार सम्मानित भी किया जा चूका है।

कोमल पांडे यूट्यूब

कोमल पाण्डेय ने अपना यूट्यूब चैनल 27 अगस्त 2017 में शुरू किया और तीन महीने के बाद 19 नवम्बर 2017 को पहला विडियो अप्लोड किया। जिसमे उन्होंने अपना परिचय बताया। अब तक कोमल अपने युट्यूब चैनल पर 120 से भी अधिक विडिओ अपलोड कर चुकी है।

कोमल पांडे विवाद

कोमल पाण्डेय के बारे में कई लोग कहते है की इन्होने सुन्दर दिखने के लिए सर्जरी करवाई है। लेकिन कोमल इसे एक सिरे से नकारती है। कोमल इसके बारे में कहती है की उन्होंने ने अब तक कोई भी सर्जरी नहीं करवाई है। लोग यह भी कहते है की कोमल जिस भी प्रोडक्ट की जानकारी देती है वह सिर्फ पैसो के लिए देती है। जबकि कोमल इसपर कहती है की वो जिस भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देती है उसे खुद इस्तेमाल करती है।

कोमल पांडे तथ्य

1. कोमल शराब पीती है|
2. कोंल बचपन में शिक्षक बनना चाहती थी|
3. कोमल को जिम बहुत पसंद है|
4. कोमल को मूवीज बहुत पसंद है|
5. इन्हें आप अक्सर फैसन शो में भाग लेते देख सकते हैं।
6. कोमल ड्रेसिंग ट्रेंड्स के बारे में भी बहुत कुछ जानती है|

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button