मूवी-मस्ती

UT69 Review : रिलीज हुई राज कुंद्रा की बायोपिक, पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े आरोपों को साफ करने का प्रयास !

राज कुंद्रा की बायोपिक UT69 सिनेमाघरों में हुई रिलीज। पोर्नोग्राफी मामले में हुई जेल के दिनों में होने वाली परेशानियों पर आधारित है कहानी।

UT69 Review: राज कुंद्रा की बायोपिक UT-69 हुई रिलीज , पोर्नोग्राफी मामले में हुई जेल के दिनों पर आधारित है कहानी! 

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजिनेसमैन राज कुंद्रा की बायोपिक UT-69 आज यानी 3 नवंबर को रिलीज हो गयी है। वादे के अनुसार फिल्म की कहानी राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले में हुई जेल में काटे दिनों पर आधारित है। फिल्म में राज खुद अहम किरदार निभाते नज़र आयेंगे। UT-69 में राज पोर्नोग्राफी मामले के कई पहलुओं को दिखाते नजर आ रहे है। UT-69 में राज ने जेल के दिनों मे हुई सारी दिक़्क़तों को दर्शाया है। राजा कुंद्रा फिल्म मे यह भी कहतें नजर आते हैं कि”मेरा जीवन एक राष्ट्रीय तमाशा बन गया है। ” 

UT-69 फिल्म में उस पहलू को दिखाया गया जिसने राज कुंद्रा की जिंदगी बदल दी। मूवी में राज जेल में समान्य कैदियों के साथ अपने जेल दिनों में हुए उतार चढ़ाव बीताते नजर आयेंगे। UT-69 में एक लाल दरवाजा भी एक अहम भूमिका में दिखता है, जिस पर राज कुंद्रा की नजरे टिकी होती हैं। 

लोग जेल में उन्हें उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के लिए पूछते थे। जेल में लोग राज को ‘एडल्ट फिल्मों का किंग’ भी कहकर बुलाया करते थे। इसके अलावा उन्हें किन-किन परेशानियों का सामना किया था, इसे भी दिखाया गया है। इस मूवी के जरिए राज अपने ऊपर लगे आरोपों की छवि को साफ करते नजर आने वाले हैं।

read more : Koffee with Karan Season 8: दीपिका और रणवीर के बाद सनी देओल और बॉबी देओल पहुंचे कॉफी विद करण सीजन 8 में 

UT-69 एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें जेल में होने वाली दिन प्रतिदिन की घटनाओं को दर्शाया गया है। UT69 में कई सामाजिक मुद्दों पर भी बात करी है , जैसे समाज में मीडिया का किरदार और समाज के हर वर्ग के लोगों की जिंदगी किस तरह अलग होती है पर जेल में सब समान्य कैदी ही है। 

हालांकि UT69 को दर्शकों से मिली- जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जहाँ कुछ इसे पसंद कर रहें है वही दूसरी तरफ कुछ इसे बैन करनी भी बात कर रहे हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Shriya Gupta

Journalist, Talks about Politics, Culture and International Affairs. Love to see things through the lenses. Short Films and Documentries make me More excited.
Back to top button