मूवी-मस्ती

सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म‘तौबा तेरा जलवा’, कलाकारों ने दिए बेहद दमदार परफॉर्मेंस : Tauba Tera Jalwa Film Review

बॉलीवुड में पिछले कुछ वर्षों में अलग हटकर कहानियों को प्रस्तुत करने की हिम्मत दिखाई जा रही है और दर्शक भी अब नयापन के कथानक को ही पसंद कर रहे हैं। आज यानी 5 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म की कहानी भी वास्तव में अलग हटकर है। इसके टर्न ट्विस्ट दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं।

लीक से हटकर बना यह सिनेमा दर्शकों को आएगा पसन्द , फ़िल्म में लगातार चौंकाने वाली घटनाएं मिलेगें : Tauba Tera Jalwa Film Review


Tauba Tera Jalwa Film Review:आपको बता दें कि इस फिल्म की स्टोरी रोमी त्यागी (जतिन खुराना) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उत्तरप्रदेश का रियल एस्टेट का बड़ा कारोबारी है। लेकिन बहुत मस्तमौला किस्म का आदमी है। इसकी पत्नी रिंकू (एंजेला क्रिस्लिनज़की) बड़ी मासूम और भोली भाली है साथ ही वह टीवी सीरियल की दुनिया में खोई रहती है। कहानी में मोड़ उस वक्त आता है जब इन दोनों की ज़िंदगी में लैला (अमीषा पटेल) की एंट्री होती है। लैला के आने से रोमी और रिंकू के जीवन में सब कुछ तेज़ी से बदलता है। दबंग बिज़नसमैन रोमी त्यागी की दुनिया में कई ट्विस्ट और टर्न आते हैं। फ़िल्म लगातार चौंकाने वाली घटनाओं से दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करती रहती है।

कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस

फ़िल्म में अभिनय की बात करें तो पश्चिमी यूपी के बिजनेसमैन रोमी त्यागी के किरदार में जतिन खुराना ने प्रभावित किया है। क्या गजब एक्टिंग की है और एकदम अपने बिंदास रोल के अनुसार खुद को ढाल लिया है। उनका लुक, बॉडी लैंग्वेज, डायलॉग डिलीवरी और अदाकारी दिल जीतने वाली है। अमीषा पटेल के साथ वाले तमाम दृश्यों में भी जतिन खुराना छाए रहे हैं। ऐसा लगता है कि रोमी के चरित्र के रोम रोम में वह उतर गए हैं और एक अवार्ड विनिंग परफॉर्मेंस पेश की है।

फिल्म की कहानी अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है

फिल्म ‘तौबा तेरा जलवा’ में भावनाओं का जो उतार चढ़ाव है, कसी हुई पटकथा है, वो दर्शकों को बांधे रखती है। फ़िल्म में यूपी की लोकेशन को खूबसूरती से एक्सप्लोर किया गया है। निर्देशक आकाशादित्य लामा का सटीक निर्देशन फ़िल्म को देखने लायक बनाता है। विक्रम मॉन्ट्रोज़ ने अच्छा संगीत दिया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

लीक से हटकर बना यह सिनेमा दर्शकों को पसन्द आएगा

फ़िल्म के संवाद कहानी और किरदारों के अनुसार लिखे गए हैं। एक सीन में लैला कहती है एक से ज्यादा पार्टनर्स की तरफ आकर्षित होना इंसान की फ़ितरत में है। लीक से हटकर बना यह सिनेमा दर्शकों को पसन्द आएगा। फ़िल्म की कहानी जब परत दर परत खुलती है तो ऑडिएंस के लिए हैरत और सस्पेंस क्लाइमेक्स तक बरकरार रहता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

फिल्म के कास्ट

लैला के किरदार में अमीषा पटेल ने भी अपनी छाप छोड़ी है और इस रोल की बेबाकी को बखूबी पर्दे पर उतारा है। रिंकू के रोल में एंजेला क्रिस्लिनज़की कमाल की खूबसूरत, नाजुक और मासूम नज़र आई हैं। उनकी अभिनय क्षमता अद्भुत है और उन्होंने अपने हुस्न और अदा का भरपूर जलवा दिखाया है। फ़िल्म की अन्य महत्वपूर्ण भूमिका में राजेश शर्मा, नीरज सूद, अनिल रस्तोगी और एहसान खान जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने भी गहरा प्रभाव छोड़ा है।

Read More: रूम हीटर के इस्तेमाल के दौरान इन बातों का रखें ख्याल, होगा आपका फायदा :Room Heater Side Effect

फिल्म के ये है निर्माता

श्रीराम प्रोडक्शन और विक्टोरियस इंटरप्राइजेज के बैनर तले निर्मित फ़िल्म तौबा तेरा जलवा के निर्माता मदन लाल खुराना व नरेश बंसल हैं और को प्रोड्यूसर ऋषभ पांडेय हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button