मूवी-मस्ती

महेन्‍द्र सिंह धोनी की बायोपिक बनी नंबर वन

महेन्‍द्र सिंह धोनी की बायोपिक बनी नंबर वन


112 करोड़ की कमाई

महेन्‍द्र सिंह धोनी की बायोपिक बनी नंबर वन :- भारत के क्रिकेटीर और एक सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एमएस धौनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ ने अब तक 112 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्‍म 30 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।

इस फिल्म के निर्माताओं ने यह दावा किया है, कि यह फिल्‍म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बायोपिक है।

फिल्‍म ‘एम एस धोनीः द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ धोनी के फैन्‍स को काफी पसन्‍द आ रही है। इस फिल्‍म ने पहले छः दिनों के अन्‍दर 88.63 करोड़ रूपये की कमाई की थी।

पहले ही दिन इस फिल्‍म ने 21.30 करोड रूपये की कमाई कर ली थी और दूसरे दिन 20.60 करोड रूपये की कमाई की थी। तीसरे दिन इस फिल्‍म ने सबसे ज्‍यादा कमाई की 24.10 करोड़ रूपये की।

महेन्‍द्र सिंह धोनी की बायोपिक बनी नंबर वन
‘एम एस धोनीः द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’

फिल्‍म ‘एमएस धौनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ फॉक्स स्टार स्टूडियोज और अरुण पांडे के इंस्पायर्ड इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है।

फॉक्स स्टार स्टूडियो के एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह ने एक बयान में यह बताया है, कि फिल्‍म ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ अब तक भी सबसे अधिक कमाई करने वाली बायोपिक बन गई है।

इस फिल्‍म की कमाई से इस बात का पता चलता है, कि लोगों में धोनी के प्रति कितना प्यार है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, कि हम माही के प्रशंसकों, क्रिकेट प्रेमियों और इस फिल्म को पसंद करने वालों से मिल रहे उत्साह से काफी खुश हैं।

टैक्‍स फ्री है फिल्‍म

फिल्‍म ‘एम एस धोनीः द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ को महाराष्‍ट्र राज्‍य, उत्‍तर प्रदेश और झारखंड की सरकारों ने टैक्‍स फ्री कर दिया है।

इस फिल्म में महेन्‍द्र सिंह धोनी के रांची से दिल्‍ली के सफर को दिखाया है। इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। इस फिल्म में सुशांत सिंह ने महेन्‍द्र सिंह धोनी का किरदार निभाया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button