लाइफस्टाइल

रूम हीटर के इस्तेमाल के दौरान इन बातों का रखें ख्याल, होगा आपका फायदा :Room Heater Side Effect

रूम हीटर के इस्तेमाल से आपके कमरे की हवा ड्राई हो सकती है। सर्दियों में हवा में पहले से ही कम नमी होती है, रूम हीटर का इस्तेमाल इसे और अधिक ड्राई बना देता है। इस कारण से, आपकी आंखों में भी ड्राईनेस का एहसास हो सकता है, जिस वजह से इरिटेशन, आंखों में खुजली और रेडनेस की समस्या हो सकती है।

रूम हीटर के इस्तेमाल से एलर्जी और ड्राईनेस की हो सकती समस्या, उपयोग करते वक्त रहे सावधान :Room Heater Side Effect


Room Heater Side Effect: सर्दियों के मौसम की हड्डियां जमा देने वाली ठंडी हवा से बचने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं। मोटे-मोटे स्वेटर पहनना, गर्म-गर्म चाय और हीटर चलाकर, रजाई में घुसकर बैठने से बेहतर और कुछ नहीं लगता। लेकिन आपका रूम हीटर जितना आरामदेह लगता है, उतना ही हानिकारक भी हो सकता है। यह इतना खतरनाक हो सकता है कि इसकी वजह से जान जाने तक का खतरा भी रहता है। आइए जानते हैं रूम हीटर के इस्तेमाल से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

आंखों में इरिटेशन

रूम हीटर के इस्तेमाल से आपके कमरे की हवा ड्राई हो सकती है। सर्दियों में हवा में पहले से ही कम नमी होती है, रूम हीटर का इस्तेमाल इसे और अधिक ड्राई बना देता है। इस कारण से, आपकी आंखों में भी ड्राईनेस का एहसास हो सकता है, जिस वजह से इरिटेशन, आंखों में खुजली और रेडनेस की समस्या हो सकती है। आंखों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए कई बार आंखों में आंसू भी आने लगते हैं, जो काफी इरिटेटिंग हो सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

रूखी त्वचा

सर्दियों में नमी की कमी से स्किन काफी ड्राई हो जाती है। रूम हीटर के इस्तेमाल से त्वचा और अधिक ड्राई हो सकती है। इस कारण से, स्किन फ्लेकी और खुरदुरी हो सकती है। इसके अलावा, खुजली और रेडनेस की समस्या भी हो सकती है। इन कारणों से, स्किन इरिटेशन की समस्या भी हो सकती है।

एलर्जी

रूम हीटर के इस्तेमाल से कई बार एलर्जी भी हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रूम हीटर के इस्तेमाल से वातावरण में मौजूद डस्ट और एलर्जेन्स आपके शरीर में घुस सकते हैं, जिस वजह से एलर्जी की समस्या हो सकती है। यह अस्थमा और ब्रॉनकाइटिस के मरीजों के लिए खास तौर से खतरनाक हो सकता है।

कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ना

रूम हीटर के इस्तेमाल से कई बार कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रिलीज होती है। यह एक जहरीली गैस होती है, जो आपकी जान भी ले सकती है। दरअसल, इस गैस की कोई गंध या रंग नहीं होता, जिस वजह से इसका पता नहीं लग पाता, लेकिन इसकी वजह से चक्कर आना, सिर दुखने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इन लक्षणों की मदद से इसका पता लगा सकते हैं। इस वजह से एस्फिक्सिया यानी स्लीप डेथ होने का खतरा भी रहता है।

Read More: इस साल सुप्रीम कोर्ट ने कई अहम फैसलें सुनाए, इस से लम्बें समय तक देश में पड़ेगा प्रभाव: Year Ender 2023

इसलिए रूम हीटर्स के इस्तेमाल के दौरान इन बातों का ख्याल रखें-

1. अपने कमरे की वेंटिलेशन का ख्याल रखें, ताकि इससे निकलने वाली गैस बाहर निकल सके।

2. बच्चों और पेट्स को इसके पास न जाने दें।

3. नियमित तौर से इसकी सफाई करें ताकि इसमें गंदगी न इकट्ठा हो।

4. प्लास्टिक, कारपेट, लकड़ी, गद्दे, जैसी चीजों से दूर रखें।

5. रात को इसे चलाकर न सोएं न इसे बहुत देर चलाकर छोड़ें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button