Spider Man Across The Spider Verse review: गुरुवार को हो रही रिलीज, जानें- कितनी भाषा में देख सकेंगे ‘स्पाइडरमैन’?
इस बार स्पाइडरमैन सिर्फ एक ही नहीं बल्कि 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज हो रहा है। अमेरिकन इंडियन एक्टर करण सोनी ने इस देसी स्पाइडरमैन को अपनी आवाज दी है।
Spider Man Across The Spider Verse review: जानिए कौन हैं इंडियन स्पाइडर मैन बने करण सोनी, 10 भाषाओं में डब होगी फिल्म
Spider Man Across The Spider-Verse मोस्ट अवेटेड फिल्म स्पाइडरमैन अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स थिएटर्स में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है। यूएस से पहले भारतीय फैंस इस फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे। जानिए फिल्म कब और कितनी भाषाओं में रिलीज होने वाली है।
Yeahh people are gonna love Spider Punk#SpiderVerse #spidermanacrossthespiderverse pic.twitter.com/fo7QGxasjz
— Cryptic HD QUALITY (@Cryptic4KQual) May 29, 2023
मार्वल कॉमिक्स पर बेस्ड ‘स्पाइडर मैन:
अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ को सिनेमाघरों में देखने के लिए दुनियाभर के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीयों के लिए खुशखबरी ये है कि मूवी यूएस में रिलीज होने से पहले भारत में देखने को मिलेगी। आइए आपको बताते हैं कि ये मूवी कब और कितनी भाषाओं में थिएटर्स में दस्तक देगी।
Spiderman across the spider verse new promo show Mrs chen meet spot #SpiderManAcrossTheSpiderVerse pic.twitter.com/t65osGMsAs
— PEGASUS EXPLAINER (@Pegasus_exp) May 23, 2023
कब रिलीज होगी ‘स्पाइडर मैन‘?
‘स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ (Spider Man Across The Spider-Verse) यूएस में 2 जून 2023 को रिलीज होगी। खुशी की बात ये है कि, मूवी को यूएस दर्शक से पहले इंडियन फैंस देख सकते हैं, क्योंकि यूएस से पहले इंडियन फैंस के लिए 1 जून 2023 को ये एनिमेटेड मूवी भारत के थिएटर्स में रिलीज होगी।
This is my first shot in the production. Had so much fun animating this one! The animation on the spot wasn't fully mine in the end. Some tweaks were made to the final pose to give it variety 😃 Still had fun filming silly ref. #SpiderVerse #SpiderManAcrossTheSpiderVerse pic.twitter.com/row9N9zojZ
— Arran Baker (@Arran_Baker) May 31, 2023
कितनी भाषाओं में देख सकते हैं स्पाइडर मैन?
आपको बता दे कि ‘स्पाइडर मैन’ अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स 10 भाषाओं में रिलिज की जाएगी। मूवी को इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी और बंगाली भाषाओं में देखा जा सकता है। यह पहली हॉलीवुड फिल्म है, जिसे भारत में 10 भाषाओं में रिलीज किया गया है।देसी स्पाइडर मैन पर क्या बोले डायरेक्टर?
Read more: Chidiyakhana Film Review: परिवार के साथ देखने वाली फिल्म है चिडियाखाना, दर्शकों को बहुत आएगी पसंद
पहली बार बड़े पर्दे पर देसी स्पाइडर मैन देखने को मिलेगा। ट्रेलर और टीजर में तो इंडियन स्पाइडर मैन को देख फैंस काफी खुश हुए थे। फिल्म के सह निर्देशक केम्प पॉवर्स ने भी इंडियन स्पाइडर मैन की खूब खूबियां गिनाई थीं।
कौन हैं भारतीय स्पाइडर मैन?
फेमस इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल भारतीय स्पाइडर-मैन पवित्र प्रभाकर के लिए दो भाषाओं में अपनी आवाज दी है। पंजाबी और हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली ‘स्पाइडर मैन’ में शुभमन गिल की आवाज सुनने को मिलेगी। बाकी भाषाओं में करण सोनी ने डबिंग की है।