मूवी-मस्ती

Adipurush: रिलीज के पांचवे दिन भी नहीं थम रहा आदिपुरुष का विरोध, फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज

आदिपुरुष फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद के बीच लोगों के एक समूह ने वाराणसी में विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। जबकि हिंदू महासभा ने सोमवार को इसके निर्माताओं के खिलाफ लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Adipurush: आदिपुरुष को लेकर यूपी के इन जगहों पर विरोध प्रदर्शन, सपा ने सेंसर बोर्ड पर साधा निशाना

Adipurush: हाल ही में रिलीज हुई मूवी आदिपुरुष मूवी पर चल रहा बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। रिलीज के पांचवे दिन भी मूवी के विरोध में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं वहीं इस मूवी पर राजनीति भी जमकर की जा रही है। नेपाल के काठमांडू और पोखरा में इस मूवी पर बवाल के बाद इसे बैन कर दिया गया है। मूवी मेकर्स की ओर से लगातार सफाई दी जा रही है, इसके बाद भी लोगों का रोष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि इस पूरे मामले में मूवी लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

यूपी के इन जगहों पर विरोध प्रदर्शन, 

आदिपुरुष फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद के बीच लोगों के एक समूह ने वाराणसी में विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। जबकि हिंदू महासभा ने सोमवार को इसके निर्माताओं के खिलाफ लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। समाजवादी पार्टी ने कहा कि श्रद्धालु फिल्म के ‘सस्ते और सतही संवादों’ से आहत हैं और फिल्म एक ‘एजेंडे’ का हिस्सा थी। फिल्‍म आदिपुरुष के अमर्यादित संवाद और चरित्र चित्रण को लेकर एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के सिगरा स्थित आईपी मॉल पर विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म के पोस्टर फाड़ डाले। वहीं, दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने हजरतगंज थाने में तहरीर देकर फिल्‍म के अभिनेताओं, निर्माता और निर्देशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। हालांकि, अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

Read more:- ZHZB Box Office Day 11: 50 करोड़ के पार हुई विक्की और सारा की फिल्म “ जरा हटके जरा बचके ’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

कृति सेनन ने कहा सिर्फ तालियों और चियर्स पर फोकस

‘आदिपुरुष’ में प्रभास, भगवान राम यानी राघव बने हैं तो वहीं कृति सेनन, सीता मां ‘जानकी’, सैफ अली खान लंकापति रावण और देवदत्त नागे हनुमान के किरदार में हैं। फिल्म पर हो रहे विवाद पर अभी तक किसी कलाकार ने रिएक्ट नहीं किया था। लेकिन अब कृति सेनन ने थिएटर्स से कुछ वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। साथ में लिखा है, ‘सिर्फ खुशी, चियर्स और तालियों पर फोकस कर रही हूं। जय सिया राम।’

Read more:- Gadar Re-Release: जानें क्यों री-रिलीज हो रही ‘गदर: एक प्रेम कथा’, टिकट पर मिल रहे बंपर ऑफर

सपा ने सेंसर बोर्ड साधा निशाना

इस बारे में सहायक पुलिस आयुक्‍त अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि फिल्म के खिलाफ तहरीर मिल गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। उधर, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने फिल्‍म आदिपुरुष को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा, लेकिन उन्‍होंने फिल्म का नाम नहीं लिया। सपा नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘जो राजनीतिक आकाओं के पैसों से, उनके एजेंडे वाली मनमानी फिल्में बनाकर लोगों की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं, उनकी फिल्मों को प्रमाणपत्र देने से पहले सेंसर बोर्ड को उनके ‘राजनीतिक-चरित्र’ का प्रमाणपत्र देखना चाहिए। क्या सेंसर बोर्ड धृतराष्ट्र बन गया है?’

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button