एजुकेशन

BSEB 11th Exam: बिहार में भोजपुरी गानों के बीच चल रहा बायोलॉजी का एग्जाम, वीडियो वायरल

वायरल हो रहा वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। इस दिन बायोलॉजी (जीव विज्ञान) की परीक्षा ली जा रही थी। वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस प्रकार बच्चे एक दूसरे के पास-पास बैठकर परीक्षा दे रहे हैं।

BSEB 11th Exam: जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाही के दिए आदेश

BSEB 11th Exam: बिहार में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी आयोजित ग्रेजुएशन की परीक्षा में बिहारशरीफ के एक कॉलेज में परीक्षार्थियों के बरामदे में खड़े होकर परीक्षा देने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था। वहीं, अब नालंदा में 11वीं की परीक्षा के दौरान भोजपुरी गाने बजाने और मोबाइल फोन साथ रखने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो के मुताबिक, परीक्षार्थी परीक्षा में खुलेआम मोबाइल से नकल कर उत्तर पुस्तिका लिखते देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं स्मार्ट क्लास के तहत क्लासरूम में लगाए गए टीवी पर भोजपुरी गाने भी सुने जा रहे हैं। यह मामला इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत बौरीसराय गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय बौरीसराय का है। जहां 11वीं की इम्तिहान लिया जा रहा था।

जानिए क्या है पूरी घटना

आपको बताते चले कि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जहां पर मामला इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत बौरीसराय गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय बौरीसराय का है। यहां पर 11वीं की परीक्षा ली जा रही थी। उसी दौरान परीक्षार्थी परीक्षा में खुलेआम मोबाइल से नकल कर उत्तर पुस्तिका लिखते देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं स्मार्ट क्लास के तहत क्लासरूम में लगाए गए टीवी पर भोजपुरी गाने भी सुने जा रहे हैं। बता दें कि, इस दिन बायोलॉजी (जीव विज्ञान) की परीक्षा ली जा रही थी। वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस प्रकार बच्चे एक दूसरे के पास-पास बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। सभी के हाथों में मोबाइल फोन है तो उन्हीं में से कुछ बच्चे स्मार्ट क्लास के तहत लगाए गए टीवी पर भोजपुरी गाने सुन रहे हैं।

मामले पर लिया संज्ञान

इस कारनामे के दौरान क्लास में कोई शिक्षक मौजूद नहीं था। जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। इस्लामपुर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को जांच का जिम्मा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चल सकेगा।

Read more: Interview Tips For School Admission: अगर बच्चे का करना चाहते है अच्छे स्कूल में एडमिशन, तो पहले खुद हो जाएं इंटरव्यू के लिए तैयार

सबसे पहले जानिए वीडियो में क्या है…

एग्जामिनेशन हॉल से दो वीडियो सामने आया है। पहला वीडियो 1 मिनट 4 सेकेंड का है। वीडियो की शुरुआत में सामने एक ओएमआर शीट दिखती है। फिर कैमरा सामने लगी एलईडी टीवी पर जाता है। इसके बाद हॉल में परीक्षा देते बच्चे नजर आते हैं। इस दौरान भोजपुरी का गाना राशि में तोड़ा बदमाशी लिखल बा…चल रहा है। क्लास रूम में एक बेंच पर तीन-तीन स्टूडेंट बैठकर एग्जाम दे रहे हैं। सभी एक-दूसरे की कॉपी से चीटिंग कर रहे हैं। स्टूडेंट के सामने मोबाइल भी रखा हुआ है।

Read more: कैसे बनाये अपने कंटेंट को एंगेजिंग और बने Successful Blogger?

दूसरा वीडियो 44 सेकेंड का है। इसमें पवन सिंह का गाना पियर फराक वाली चल रहा है। कुछ लड़के डेस्क पर बैठकर गाने पर झूमते दिखे तो कुछ मोबाइल से आंसर शीट को भरते दिखे। इस दौरान क्लास रूम के दोनों दरवाजे बंद हैं। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान कोई भी शिक्षक क्लासरूम में मौजूद नहीं हैं। परीक्षार्थियों का भोजपुरी गाने सुनते हुए परीक्षा देने का यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button