मूवी-मस्ती

Mukesh Khanna Shaktimaan: 200 से 300 करोड़ में बनेगी मुकेश खन्ना की शक्तिमान फिल्म

शक्तिमान टेलीविजन का एक पॉपुलर शो रहा है। ये शो 1997 में दूरदर्शन पर प्रसारित होता था। ऐसा शायद ही कोई हो, जिसने ये शो नहीं देखा होगा।

Mukesh Khanna Shaktimaan: मुकेश खन्ना ने बताया, फिल्म को इंटरनेशनल लेवल तक ले जाने की योजना

Mukesh Khanna On Shaktimaan Movie: टीवी पर हिट रहा सुपरहीरो शो शक्तिमान अगले कुछ साल में बड़े परदे पर भी आएगा। फिल्म का एलान तो पहले ही हो चुकी है मगर इसकी कास्ट फाइनल नहीं हुई है। इस बीच मुकेश खन्ना ने बड़ा दावा किया है।

शक्तिमान टेलीविजन का एक पॉपुलर शो रहा है। ये शो 1997 में दूरदर्शन पर प्रसारित होता था। ऐसा शायद ही कोई होजिसने ये शो नहीं देखा होगा। बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई इस शो का फैन रहा है। पिछले कई सालों से शक्तिमान फिल्म बनाने की चर्चा चल रही है।

फिल्म के लिए कितना है बजट  

इस फिल्म के लिए 200 से 300 करोड़ का बजट है। 90 के दशक के चहेते इंडियन सुपरहीरो की फिल्म को लेकर लोग तभी से एक्साइटेड हैंजब से फिल्म की घोषणा हुई है। मुकेश खन्ना ने बताया है कि आखिर इस फिल्म को बनाने में इतना वक्त क्यों लग रहा है।

बच्चों का फेवरेट शो था, शक्तिमान

एक समय में सबसे फेमस और बच्चों का फेवरेट शो होता था शक्तिमान। इसमे मुकेश खन्ना लीड रोल नजर आए थे। बता दें कि ‘शक्तिमान’ को इंडिया का पहला ऑफिशियल सुपरहीरो माना जाता है। ये शो सिर्फ बच्चों का ही नहीं बल्कि बड़े का भी फेवरेट शो था। शक्तिमान में मुकेश खन्ना लीड रोल में नजर आए थे।

Read more: Part Time Job Movie: डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की परपोती श्रेया नारायण करेंगी ‘पार्ट टाइम जॉब’

कब किया गया था फिल्म बनाने का ऐलान

बता दें कि इस फिल्म की घोषणा पहले ही हो चुकी है। कहा गया था कि सोनी पिक्चर्स और मुकेश खन्ना की कंपनी भीष्म इंटरनेशनल मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले है। लॉकडाउन के दौरान ही इस फिल्म की घोषणा की थी। वहीं सोनी पिक्चर्स ने इसका ऐलान करते हुए एक टीजर वीडियो भी शेयर किया था।

इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की बड़ी योजना

Read more: Chidiyakhana Film Review: परिवार के साथ देखने वाली फिल्म है चिडियाखाना, दर्शकों को बहुत आएगी पसंद

इस फिल्म को लेकर मुकेश खन्ना ने कुछ लेटेस्ट अपडेट्स दी हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ‘भीष्म इंटरनेशनल’ पर इस अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘शक्तिमान’ के बारे में काफी कुछ कहा है। मुकेश खन्ना ने कहा कि यह फिल्म बन रही है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की बड़ी योजना है। उन्होंने बताया कि फिल्म को लेकर कॉन्ट्रेक्ट भी तैयार हो चुका है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button