मूवी-मस्ती

Actress Who Got Pregnant before Marriage: बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियों जो शादी से पहले हुई प्रेग्नेट, खुद ही किया खुलासा

बॉलीवुड में ग्लैमर और खूबसूरत चेहरों की भरमार है. जिसके कारण एक्टर्स का एक दूसरे पर आकर्षण होना स्वाभाविक है शायद यही कारण है कि यहां पर से आए दिन अफेयर और रोमांस की खबरें लगातार आती रहती है।

Actress Who Got Pregnant before Marriage: बॉलीवुड की ये 5 अभिनेत्रियां शादी से पहले बनी माँ

बॉलीवुड में ग्लैमर और खूबसूरत चेहरों की भरमार है. जिसके कारण एक्टर्स का एक दूसरे पर आकर्षण होना स्वाभाविक है शायद यही कारण है कि यहां पर से आए दिन अफेयर और रोमांस की खबरें लगातार आती रहती है। कई बार तो रोमांस में हदें भी पार हो जाती है और अभिनेत्रियां शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो जाती है तो चलिए आज  आपको कुछ ऐसी ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में बतायेंगे जो शादी से पहले ही माँ बन गयी थी और उन्होंने अपनी प्रेग्नेसी का खुद खुलासा किया।

श्रीदेवी: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी शादी से पहले ही बोनी कपूर के बच्चे की माँ बने वाली थी। श्रीदेवी और बोनी के बीच प्यार की शुरुआत तब हुई। जब श्रीदेवी की माँ बीमार थी और उनका इलाज अमेरिका में चल रहा था। उस समय बोनी कपूर ने श्रीदेवी की काफी सहायता की। फिर 1996 में अचानक श्रीदेवी और बोनी ने शादी कर ली। इस शादी की वजह थी श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी। इस बात को खुद श्रीदेवी ने स्वीकारा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor)

और पढ़ें: जाने कैसा रहेगा 2021 का फिल्मी कैलेंडर, कौन सी फिल्म कब होगी रिलीज

कल्कि केकला: बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि केकला आपको कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी है हाल ही में कल्कि केकला ने एक बचे को जन्म दिया है अनुराग कश्यप से अलग होने के बाद वह इजराइली क्लासिकल पियानिस्ट गाइ हर्शबर्ग को डेट कर रही हैं लेकिन उन्होंने अभी तक गाइ हर्शबर्ग से शादी नहीं की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kalki (@kalkikanmani)

एमी जैक्सन: एमी जैक्सन ‘सिंह इज बिलिंग’ और ‘2.0’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है. एमी जैक्सन भी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गयी थीं। उन्होंने कुछ समय पहले एक बेटे को जन्म दिया है हालांकि अभी तक एमी जैक्सन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज से शादी नहीं की है वो उनके साथ लिव इन में रह रही है।

amy jackson2 4696892 m

महिमा चौधरी: फिल्म ‘परदेस’ से अपना करियर शुरू करने वाली महिमा चौधरी भी शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गयी थी इसी लिए उन्होंने 2006 में अचानक बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली. शादी के कुछ महीनों बाद ही उन्होंने बेटी को जन्म दिया।

लीजा हेडन: बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा हेडन ने अपनी शादी से पहले खुद के प्रेग्नेंट होने का खुलासा किया था. साल 2016 में उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी कर ली. लीजा हेडन अभी दो बच्चों की मां हैं. लीजा बॉलीवुड में ‘हाउसफुल 3’ और ‘आयशा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है.

176847 liza 0 3 1

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button