आज से एमसीडी कर्मचारी करेंगे बेमियादी हड़ताल!
दिल्ली में वेतन नहीं मिलने की वजह से नाराज एमसीडी के कर्मचारी 6 दिनों से हड़ताल पर हैं। जिससे दिल्ली के हर हिस्से में कूड़े का अंबार लग गया है। एमसीडी के करीब 1.5 लाख कर्मचारी बुधवार से हड़ताल पर हैं। उन्होंने चेतावनी दी थी कि मांगें पूरी न होने पर 1 फरवरी से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।
एमसीडी कर्मचारियों का गुस्सा अब बढ़ता जा रहा है, जिससे दिल्ली की हालत और बिगडती दिख रही है।
एमसीडी ने सभी फंड में कमी होने के करण टोल टैक्स भी 7 से लेकर 66 फीसदी तक बढ़ा दिया है, जोकि 1 फरवरी यानि आज से लागू होंगी।
आज से एमसीडी स्कूल के सभी टीचर्स भी निश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होकर बकाया वेतन चुकाने के लिए केजरीवाल सरकार पर दबाव बनाएंगे।