सर्दियों के मौसम में बच्चों की स्किन का रखें खास ख्याल, स्किन केयर करते समय ध्यान में रखें ये जरूरी बातें :winter baby skin care
बच्चों से लेकर बड़े सभी को सर्दियों में स्किन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इससे बचने के लिए इस मौसम में स्किन की केयर करना बहुत जरूरी हो जाता है ऐसे ठंड में बच्चों के स्किन की केयर करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
winter baby skin care: सर्दी के मौसम में बच्चे की त्वचा को बनाए बेहतर, जानें किड्स के लिए स्किन केयर टिप्स
बच्चों से लेकर बड़े सभी को सर्दियों में स्किन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इससे बचने के लिए इस मौसम में स्किन की केयर करना बहुत जरूरी हो जाता है ऐसे ठंड में बच्चों के स्किन की केयर करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
बच्चों की स्किन की केयर –
बच्चों की स्किन काफी नाजुक और सॉफ्ट होती है। ऐसे में शुरुआती कुछ सालों में और खासकर की सर्दियों के मौसम में बच्चों की स्किन का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है और इस मौसम में बाहर ठंडक और घर के अंदर गर्माहट होने का असर भी सेहत के साथ ही बच्चों की स्किन पर पड़ता है। इसके कारण से उनकी स्किन में ड्राई, रैशेज और इरिटेशन जैसी समस्या हो जाती है, जिसकी वजह से बच्चा परेशान होने लगता है।
बच्चों को नहलाना –
आपको सर्दी के मौसम में छोटे बच्चों को हफ्ते में 2 से 3 बार ही नहलाना होता है। इस बात का भी ध्यान रखें कि बच्चे की स्किन सेंसिटिव होती है इसलिए उन्हें नहलाते समय माइल्ड साबुन और गुनगुने पानी का उपयोग करना चाहिए।
Read more:- skincare Tips: आइस क्यूब या फिर ठंडा पानी, आपकी स्किन के लिए क्या है फायदेमंद
डायपर केयर –
अक्सर देखा जाता है कि ज्यादा देर तक डायपर लगाए रखने के कारण प्रभावित जगह पर बच्चों को रेशैज और इरिटेशन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इसका ध्यान रखें कि समय-समय पर बच्चों का डायपर बदलते रहें और डायपर की वजह से होने वाली समस्या से बचने के लिए विशेष क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।
मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल –
सर्दियों के मौसम में स्किन अपनी नमी खोने लगती है जिसकी वजह से स्किन ड्राई होने लगती है। और ऐसा ही बच्चों की स्किन के साथ भी होता है। इसलिए ध्यान रखें कि बच्चों की स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए फ्रेगरेंस फ्री बेबी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।
सनस्क्रीन का प्रयोग –
अगर बच्चे को सर्दी में धूप दिलाने के लिए घर से बाहर लेकर जा रहे हैं तो 6 महीने से छोटे बच्चे की स्किन पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
स्पेशल केयर की होती है जरुरत –
बच्चों को स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए जेंटल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। आप फ्रेगरेंस फ्री बेबी स्पेशल स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com