लाइफस्टाइल

क्या आप जानते हैं कौन है आपकी ज़िन्दगी के ख़ास लोग

ज़िन्दगी के ख़ास लोग


हमारी एक जिंदगी में ना जाने हम कितने लोगों से मिलते है। और हम में से अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जो हर व्यक्ति को अपनी जिंदगी में एक ख़ास जगह दे देते हैं। हर किसी पर बहुत ही आसानी से भरोसा कर लेते हैं और फिर जब भरोसा टूटता है, तो फिर जिंदगी के हर व्यक्ति से मुंह फेर कर बैठ जाते हैं। हम ये समझ ही नहीं पाते कि वह कौन लोग हैं जो हमारी जिंदगी के खास लोग हैं। हमारे लिए इन खास लोगों में और बाकी आम लोगों में फर्क करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। जिसको खास समझना चाहिए उस को समझते नहीं और जो कुछ समय के लिए जिंदगी में होता है उसको खास समझ बैठते हैं।

तो जानते हैं कि कौन होते हैं हमारी जिंदगी के खास लोग:-

  1. माँ

माँ वह होती है, जिसने हमें 9 महीने तक अपने अंदर पाला होता है। बिना किसी शिकायत के हर दर्द सहा होता है। हमारी हर अनकही बात को समझ जाती है। हमारे हर दर्द या हर परेशानी के लिए उसके पास एक सुझाव या उत्तर जरूर होता है। वह हमारी दोस्त, हमारी टीचर और हमारी माँ सभी का किरदार निभाती है।

क्या आप जानते हैं कौन है आपकी ज़िन्दगी के ख़ास लोग
ज़िन्दगी के ख़ास लोग

यहाँ पढ़ें : कैसे रहें ख़ुश, स्थिर, और सकारात्मक

  1. पिता

हमारे पिता हमारे लिए ना जाने कितने कष्ट उठाते है। दिन रात एक कर के, इतनी मेहनत करते हैं वह भी सिर्फ हमारी खुशी के लिए। पिता एक ऐसा दोस्त होता है, जो शायद अपने भावों को लफ्जों के द्वारा बयान ना करता है पर वह हमारी खुशी और हमारी सफलता की परवाह सबसे ज्यादा करता है।

  1. भाई-बहन

भाई बहन तो बचपन के दोस्त होते है, जिनके साथ हम हर अच्छी बुरी कहानी जीते हैं। वह हमें हर चीज के लिए प्रेरित करते हैं। हर चीज में हमारा साथ देते हैं। और हम चाहे जितना भी झगड़ा कर लें, हमें पता होता है की वह सदैव हमारे साथ रहेंगे। और हम हर छोटी बडी बात अपने भाई बहन के साथ शेयर कर सकते हैं, उन पर भरोसा कर सकते हैं।

  1. दोस्त

माता-पिता और भाई-बहन, यह सभी हमारे दोस्त होते हैं। पर कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो हमें अपने परिवार से बाहर मिलते हैं। ऐसे दोस्त जिंदगी भर आपके साथ रहते हैं। परिवार की ही तरह ऐसे सच्चे दोस्त हर कठिन समय में आपके साथ होते हैं। और सच्चे दोस्त का पता भी कठिन समय में ही लगता है।

क्या आप जानते हैं कौन है आपकी ज़िन्दगी के ख़ास लोग
परिवार दोस्त और दोस्त परिवार होता है।
  1. साथी

हम जिस व्यक्ति से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं उनसे हम बहुत कुछ सीखते हैं और चाहे हो पहला प्यार क्यों न हो। हम जिसके साथ ज़िन्दगी बिताने का फैसला करते है, वो हर पल हमारे साथ रहता है। हर कठिन और अच्छे समय में वो आपके साथ खड़े होते है।

  1. बच्चे

आपके बच्चे आपका ही हिस्सा होते है। वो आपको सही मायनों में पूरा करते है। आप उनसे एक नई ज़िन्दगी की शुरुआत करते हो। उन्ही के साथ, उन्ही के ढंग से आप बहुत सी नई चीज़े सीखते हो। वो आपको, खुद से पहले दुसरो को प्यार करना सीखाते है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button