Teddy Day 2024 : कैसे हुई टेडी डे की शुरुआत, जाने इसकी अनोखी और दिलचस्प कहानी
हर साल फरवरी महीना शुरू होते ही वैलेंटाइन डे शुरू हो जाता है। इसलिए तो इसे सबसे रोमांटिक महीना भी कहा जाता है। इस माह के पहले हफ्ते को वैलेंटाइन वीक के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है और वहीं वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन कपल अपने पार्टनर को टेडी या कोई भी सॉफ्ट टॉय गिफ्ट करते हैं।
Teddy Day 2024 : वैलेंटाइन का टेडी बियर से नाता? जानें क्या है टेडी बियर की डिजाइन और रंग का विशेष महत्व
हर साल फरवरी महीना शुरू होते ही वैलेंटाइन डे शुरू हो जाता है। इसलिए तो इसे सबसे रोमांटिक महीना भी कहा जाता है। इस माह के पहले हफ्ते को वैलेंटाइन वीक के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है और वहीं वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन कपल अपने पार्टनर को टेडी या कोई भी सॉफ्ट टॉय गिफ्ट करते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
10 फरवरी को है टेडी डे –
हर साल 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने प्रेम को टेडी बियर देकर अपना प्रेम व्यक्त करते हैं। वैसे तो हर प्रेमी जोड़े के लिए पूरा वैलेंटाइन वीक ही एक त्यौहार की तरह होता है। इस प्यार के इस हफ्ते में हर दिन का अपना अलग महत्व होता है। जैसे कि पहले दिन rose day, फिर propose day इसके बाद chocolate day और फिर आता है teddy day. 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे, और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। वैसे तो कई लोग खासकर सिंगल लोगों के मन में ये सवाल जरूर आता है कि आखिर प्रेमी जोड़े इस दिन को क्यों मनाते हैं teddy day. तो आइए जानते हैं टेडी डे के इतिहास से जुड़ी इनकी दिलचस्प कहानी क्या है।
View this post on Instagram
टेडी बियर डे की दिलचस्प कहानी –
वैसे तो हर डे की अपनी – अपनी एक कहानी होती है। ऐसे में टेडी बियर डे को मनाने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है जो 14 नवंबर 1902 के समय की है। इस दिन पूर्व संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट को मिसिसिपी में शिकार करने के लिए जाना था। जहां उनके एक सहायक होल्ट कॉलियर ने एक काले भालू को शिकार करने के लिए पेड़ से बांध रखा था। लेकिन रूजवेल्ट ने इस भालू को शिकार करने से मना कर दिया था और उन्होंने कहा एक बाँधे हुए जानवर को मारना शिकार के नियमों के खिलाफ होता है।
View this post on Instagram
Read more:- Valentine Day 2024 : अगर आपका पार्टनर भी है फूडी, दिल्ली की इन जगहों पर कर सकते हैं वैलेंटाइन सेलिब्रेट
भालू का कार्टून बनवाया –
अमेरिका के राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट ने भालू को मारा नहीं और उन्होंने इस भालू का कार्टून बनवाया था। कार्टून कलाकार क्लिफ़र्ड बेरीमैन ने इस घटना पर आधारित एक कार्टून बनाया, जो 16 नवंबर 1902 को वाशिंगटन पोस्ट न्यूज़पेपर में भी प्रकाशित भी हुआ था,और बाद में इस रूजवेल्ट के कार्टून को एक रूसी यहूदी नामक मॉरिस मिक्रोम ने देखा, जो दिन में ब्रुकलिन में मीठा बेचने का काम करता था। मोरिस दिन में कैंडी बेचता था और रात में अपनी पत्नी के साथ सॉफ्ट टॉय बनाया करता था। कार्टून से प्रेरित होकर मिकटोम ने कपड़े से एक भालू का खिलौना बनाया और उसे अपनी दुकान में रखा और नीचे ‘टेडी बियर’ लिखा था।
View this post on Instagram
टेडी बियर बना प्यार का कहानी का हिस्सा –
पूर्व यूएस राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट का उपनाम भी टेडी था और उन्होंने एक भालू की जिंदगी बचाई थी। मिक्रोम ने एक समान दो खिलौना बनाया और उसे राष्ट्रपति रूजवेल्ट को भेजा था। एक अद्वितीय और अनोखे खिलौने के रूप में इसे लोगों ने बहुत पसंद किया गया था। मिक्रोम ने यहां तक कि उन्होंने अपनी आइडियल नॉवेल्टी और टॉय कंपनी स्थापित की और इसे बहुत व्यापक रूप से उत्पादित किया जानें लगा था। और फिर उसके बाद ही टेडी बियर प्रेम का प्रतीक बन गया और बाद में 10 फरवरी को टेडी डे मनाना शुरू हो गया था।
View this post on Instagram
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com