Tea Recipe : रोजाना की चाय में आएगा दोगुना स्वाद, अगर बनाते समय अपनाएं ये ट्रिक्स
अदरक वाली चाय एक काफी हेल्दी चाय होती है जिसे पीने से आप पूरे दिन फ्रेश फिल करेंगे। यह गले में होने वाले इंफेक्शन में भी काफी ज्यादा आराम पहुंचाती है। शरीर के सूजन को भी कम करने का काम करती है।
Tea Recipe :चाय के हैं शौकीन, तो सर्दियों में इन तरीकों से बनाएं अदरक वाली चाय
अदरक वाली चाय न केवल आराम पहुंचाती है बल्कि यह गले में होने वाले इंफेक्शन में भी काफी ज्यादा आराम पहुंचाती है।शरीर के सूजन को भी कम करने का काम करती है।
अदरक वाली चाय का फायदा –
अदरक वाली चाय एक काफी हेल्दी चाय होती है जिसे पीने से आप पूरे दिन फ्रेश फिल करेंगे। आप इस चाय में चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल भी किया जा सकता हैं। यह चाय आपके पूरे शरीर में एनर्जी भर देती है, अगर आप चाय प्रेमी है तो यह आपकी एक पसंदीदा रेसिपी में से एक होगी।
अदरक वाली चाय बनाने का सामान –
आज हम बताएंगे अदरक वाली चाय कैसे बनाएं। इसे बनाना बेहद आसान होता है। बस आपको इस रेसिपी को फॉलो करना है। इसे बनाने के लिए आपको दूध, पानी, चाय की पत्ती, अदरक और चीनी की जरूरत होती है।
अदरक वाली चाय बनाने का तरीका –
एक पैन में पानी डालें और गर्म होने के लिए गैस पर रख दें। अब इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक डाल दे, फिर चाय पत्ती डाल कर अच्छी तरह से मिला कर हिलाएं और उबलने दे। अब इस मिश्रण में दूध डालें और अच्छी तरह मिला ले। फिर चीनी डालें और चाय को अंतिम उबाल आने तक उबलने दें। अब चाय से अदरक से खूसबू आने लगेगी। फिर इस चाय को कप मे छान ले और परोसे। खुद भी चाय पिये औरो को भी पिलाए,और अदरक वाली चाय का लुफ्त उठाए।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com