लाइफस्टाइल

इन वजहों से होती है पति- पत्‍नी में लड़ाई

जहां प्यार होता है वहां तकरार भी होता है। तकरार, तकरार ही रहे तो ठीक है मगर जब यही तकरार लड़ाई-झगड़े में बदल जाए तो रिश्ता बिखरने की कगार पर आ जाता है और जब बातें एक-दूसरे को सिर्फ नीचा दिखाने के लिए होने लगे तो रिश्ते की गर्माहट खत्म होने लगती है।

लड़ाई – झगड़ों की असली वजह हमारी लाइफस्टाइल होती है क्‍योंकि हम अपने बिजी शेड्यूल की वजह से चैन की सांस भी नहीं ले पाते, जिस की वजह हमें चिड़चिड़ापन रहता है और आए दिन बढ़ता ही जाता है। इस चिड़चिड़ापन की वजह से छोटी-छोटी बातें भी बुरी लगने लगती है और यही चिड़चिड़ापन ही लड़ाई-झगड़े की वजह बनता है।

कई बातें ऐसी होती है जो पति-पत्नी के बीच मतभेद का कारण बन जाती है और जरूरी यह है की इन बातों को समय रहते ही संभाल लिया जाए और एक साथ बैठकर इन मसलों को सुलझा लिया जाए।

इन वजहों से होती है पति- पत्‍नी में लड़ाई

पति-पत्नि और झगड़ा

• शादी से पहले तो पति- पत्‍नी को एक-दूसरे का व्यवहार और सभी चीजें अच्छी लगती है लेकिन वक्‍त के साथ एक-दूसरे में कमियां नजर आने लगती हैं। दोनों ही एक-दूसरे को बदलने के लिए नसीहत देना शुरू कर देते है और यही रोक-टोक, बदलाव की बातें लड़ाई की वजह बनती जाती हैं।

• क्‍या आपको वो समय याद है जब आप के लिए अपने साथी की खुशी से बढ़कर कोई दूसरी चीज खास नहीं लगती थी। फिर अब क्या हो गया है?

• अकसर कपल्स शादी के बाद एक-दूसरे को महत्व देना छोड़ देते हैं और उन के लिए सामने वाले की बात की कोई कीमत नहीं रहती है। ऐसी स्थिति रिश्ते को तोड़ने का काम करती है।

• आप की अपनी सोच और अपनी निजी राय होना सही होता है, लेकिन हर समय अपनी ही बात को सही कहना और अपने साथी की बात को हमेशा गलत ठहराकर इग्नोर कर देना आपके रिश्ते को बर्बाद भी कर सकता है।

• एक रिश्ता को कामयाब बनाए के लिए उसमें दोनों की ओर से प्रयास की जरूरत होती है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button