लाइफस्टाइल

Plants For Hot Summer Season :तपती गर्मी में भी हरा-भरा दिखेगा घर का गार्डन, लगाएं ये 6 एवरग्रीन प्लांट्स

गर्मी का मौसम आते ही बगीचे में लगे पौधों को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आपके पास कम समय रहता है तो उन पौधों को घर लाएं जो गर्मी में भी हरे भरे रहते हैं और उन्हें अधिक केयर की जरूरत नहीं पड़ती है।

Plants For Hot Summer Season :झुलसाती गर्मी में भी रहेंगे प्लांट्स हरा-भरा,नहीं पड़ेगी एक्‍स्‍ट्रा केयर की जरूरत

गर्मी का मौसम आते ही  बगीचे में लगे पौधों को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आपके पास कम समय रहता है तो उन पौधों को घर लाएं जो गर्मी में भी हरे भरे रहते हैं और उन्हें अधिक केयर की जरूरत नहीं पड़ती है।

गर्मी के मौसम के लिए 6 पौधे –

मई और जून की झुलसती गर्मी केवल हमारे लिए ही नहीं बल्कि पौधों के लिए भी बहुत तकलीफदेह होती है इसलिए हम अपने गमलों को घर के भीतर आरामदेह वातावरण में तो ले आते हैं। लेकिन ऐसे आप उन पौधों को अपने घर या बगीचे में लगा सकते है जो तपती गर्मी में भी हरा -भरा रह सकता है। तो आइए आपको बताते है ऐसे ही कुछ खास पौधों के बारे जिन्हें ज्यादा  देखभाल की जरूरत नही होती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

फाइकस माइक्रोकार्पा Ficus microcarpa – 

इस पौधे में घने और छोटे छोटे पत्ते होते हैं और गर्मियों में इनमें फल भी आते हैं, जिसे चिडिया खाना पसंद करती हैं. इन्‍हें आप अपनी बालकनी में रख सकते है,क्योकि ये बड़ी आसानी से गर्मी की तपिश को बर्दाश्त कर सकते हैं।

Read More:- World Sleep Day 2024: रात में साेने से पहले खा लें ये चीज, तुरंत आएगी नींद, वरना उल्लू की तरह जागने की पड़ जाएगी आदत

जापानी चीज वुड Japanese Cheese wood –

यह एक ऐसा खूबसूरत पत्तेदार पौधा है जिसे अगर आप गर्मी में दो से तीन दिनों तक पानी ना भी दें तो ये आसानी से सर्वाइव कर सकता है। इसके पत्ते हल्के गहरे हरे रंग के होते हैं जिस पर सफेद छाइयों जैसे निशान होते हैं। 

जेड प्लांट Jade Plants – 

जेड प्लांट का पौधा भी जो गर्मी की तपिश को बड़े आसानी से बर्दाश्त कर सकता है और हरा भरा बना रहता है। इसे कई लोग इसे इंडोर प्‍लांट समझते हैं जबकि यह पूरी तरह आउटडोर प्‍लांट होता है, इसलिए गर्मी में आप इसे घर के बाहर आसानी से रख सकते हैं।

 

क्रिसमस ट्री Christmas tree – 

क्रिसमस ट्री को खरीदकर अपने घर के बाहर सजाया जा सकता हैं। वैसे  इसे सिंबल ऑफ प्रोटेक्शन भी माना जाता है। साथ ये भी कहा जाता है कि यह निगेटिव एनर्जी को घर के अंदर नहीं आने देता और घर में खुशहाली बनी रहती है। इसे भी अधिक मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। 

लेमन साइट्रस Lemon cypress –

लेमन साइट्रस प्‍लांट भी पूरी तरह समर ट्री ही होता है। यह पूरी गर्मी हरे भरे और घने पत्‍तेदार बने रहते हैं।  हालांकि उन्हें नमी वाली जगह पर रहना पसंद होता है इसलिए उन्हें ऐसी जगह लगाएं जहां पानी पर्याप्त हो और धूप भी मिलता रहे। 

 

वीपिंग फिग Weeping fig – 

वीपिंग फिग भी एक समर प्‍लांट माना जाता है जो गर्मी के दिनों में धूप में हरा भरा रहता है। इस ट्री का आकार छोटा होता है इसलिए कई लोग इसे बालकोनी या घर के अंदर भी रखते हैं। इसे फाइकस बेंजामिना और पुकर के नाम से भी जाना जाता है। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button