खेल

IPL 2024: जीत के बाद ऋषभ पंत को लगा तगड़ा झटका, इस गलती से देना होगा 12 लाख का जुर्माना

IPL 2024: पंत IPL 2024 में यह जुर्माना झेलने वाले पहले नहीं बल्कि दूसरे कप्तान बने। इससे पहले गुजरात टाइंटस के कप्तान शुभमन गिल इसका शिकार हो चुके हैं। बीते मंगलवार (26 मार्च) गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एम चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला था। इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल पर भी स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगा था। गिल ने 12 लाख रुपये का फाइन झेला था।

IPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने CSK के खिलाफ कर दी ये बड़ी गलती

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 की पहली जीत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दर्ज की। बीते रविवार विशाखापटनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को 20 रनों से हराकर जीत अपने नाम की थी। लेकिन अब पंत को इस जीत के बाद तगड़ा झटका लगा है। सीएसके के खिलाफ मैच में दिल्ली के कप्तान ने बड़ी गलती कर दी, जिसके लिए उन्हें बड़ी सज़ा मिली। दरअसल चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते दिल्ली के कप्तान पर जुर्माना लगा। यह टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स का न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत पहला मामला था, जिसके लिए उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा।

बता दें कि पंत IPL 2024 में यह जुर्माना झेलने वाले पहले नहीं बल्कि दूसरे कप्तान बने। इससे पहले गुजरात टाइंटस के कप्तान शुभमन गिल इसका शिकार हो चुके हैं। बीते मंगलवार (26 मार्च) गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एम चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था। इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल पर भी स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगा था। गिल ने 12 लाख रुपये का फाइन झेला था।

Read More:- IPL 2024: हार के बाद बोले गुजरात टाइटंस के कप्‍तान Shubman Gill, कहा- हमने खुद को निराश किया

पंत ने खेली शानदार पारी

दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 191/5 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने 52 और कप्तान ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में 159.38 के स्ट्राइक रेट से 51 रनों की पारी खेली। पंत ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। पंत अच्छी लय में दिखाई दिए। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को भले ही हार झेलनी पड़ी, लेकिन पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपनी बैटिंग से महफिल लूट ली। चेन्नई के लिए रहाणे ने सबसे बड़ी 45 रनों की पारी खेली। नंबर 8 पर उतरे एमएस धोनी ने 16 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। धोनी की बैटिंग से फैंस काफी खुश दिख रहे थे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

दोबारा गलती हुई तो लगेगा दोगुना जुर्माना

पंत और गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा क्‍योंकि यह टीम का पहला अपराध था। अगर ये गलती दोहराई गई तो कप्‍तानों पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा टीम के अन्‍य सदस्‍यों पर भी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगेगा। अगर टीम से तीसरी बार गलती हुई तो कप्‍तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध लगेगा। वहीं अन्‍य टीम सदस्‍यों पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगेगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button