लाइफस्टाइल

Neem Oil : आपके रुकी हुई हेयर ग्रोथ का रामबाण इलाज है नीम का तेल, विशेषज्ञ से जानें कुछ घरेलू उपाय

अगर आपका भी हेयर ग्रोथ रुक गयी है और झड़ते बाल, डैंड्रफ और रूखेपन से परेशान हैं, तो नीम का तेल बेस्ट होगा। यह बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है। वैसे तो यह अपने औषधि गुणों के लिए काफी जाना जाता है। अब बालों को मजबूत, घना और लंबा बनाने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे और विस्तार से

Neem Oil : नीम का तेल बालों को बना देगा मजबूत, घना और चमकदार, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

अगर आपका भी हेयर ग्रोथ रुक गयी है और झड़ते बाल, डैंड्रफ और रूखेपन से परेशान हैं, तो नीम का तेल बेस्ट होगा।  यह बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है। वैसे तो यह अपने औषधि गुणों के लिए काफी जाना जाता है। अब बालों को मजबूत, घना और लंबा बनाने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे और विस्तार से 

नीम के तेल के गुण –

नीम के पेड़ को भारत में सबसे पवित्र माना जाता है, और आयुर्वेद में इसका उपयोग कई बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है।  इसलिए तो इसे  ‘सर्व रोग निवारिणी’ के नाम से भी जाना जाता  है, जिसका अर्थ है वह पेड़ जो सभी बीमारियों को ठीक करने की क्षमता रखता है। नीम के पेड़ के हर भाग का उपयोग किसी न किसी उद्देश्य के लिए किया जाता है। इस तेल में मौजूद जीवाणुरोधी, ऐंटिफंगल और रोगाणुरोधी गुण त्वचा और बालों की कई समस्याओं के इलाज के लिए बेस्ट माना जाता हैं।  इसका उपयोग महिलाएं भारत में सदियों से करती आ रही हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

रेगुलर हेयर ऑयल से करें रिप्लेस –

एंटीऑक्सीडेंट Antioxidant – वैसे तो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, नीम का तेल आपके बालों की सभी समस्याओं इलाज आसानी से हो सकता है। बस इसके लिए आपको अपने नियमित तेल को नीम के तेल से रिप्लेस कर दीजिए।  यह काफी फायदेमंद हो सकता है।

Read More:- Fruits For Skin: गर्मी में चेहरे को दाग धब्बों ने घेर रखा है तो रोजाना करें इन फलों का सेवन, आएगा नेचुरल निखार

रूसी और खुजली करता है कम –

बालों पर नीम के तेल का उपयोग करके रूसी Dandruff से जुड़ी अन्य समस्याओं जैसे सिर की खुजली और जलन से भी निजात पाया जा सकता है।वैसे तो  पीएच संतुलन maintain ph को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से नीम के तेल का उपयोग करना जरूरी होता है।

 जूं से दिलाए छुटकारा –

नीम के तेल में एक कीटनाशक एजेंट होता है जो जूं के साथ-साथ उसके अंडों को भी मार देता है। वैसे भी नाम का तेल की तीखी गंध जूंओं को दूर भगाती है। इसके लिए नीम का तेल अपने पूरे स्कैल्प पर लगाएं और इसे रात भर लगा रहने दें। फिर अगली सुबह, अपने बालों को कंघी करें जिससे सारे जुए निकल जाते है।

हेयर ग्रोथ के लिए अच्छा होता है –

बालों का पतला होना और गंजापन आपकी रातों की नींद उड़ा देता है। नीम का तेल फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो स्कैल्प को कई तरह से मदद करता है। इस तेल को नियमित रूप से सिर पर लगाने से बालों के रोम मजबूत होते हैं जो बालों की ग्रोथ को सुधारने में काफी मदद करते हैं।  इसके अलावा, नीम का तेल अतिरिक्त सीबम उत्पादन को रोकता है, जो बालों के पतले होने और बालों को रोकने का कारण होता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button