लाइफस्टाइल

जाने मौनी रॉय के उन स्टाइलिश आउटफिट्स के बारे में जिसे पहन सकती है हर लड़की

जाने मौनी रॉय के स्टाइलिश आउटफिट्स और लुक्स के बारे में


टीवी एक्ट्रेसेज़ मौनी रॉय को भला कौन नहीं जानता, आज के समय पर मौनी रॉय को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। मौनी रॉय एंटरटेनमेंट जगत की सबसे ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेसेज़ में से एक है। शायद ही आज तक कभी किसी से मौनी रॉय को किसी तरह का फैशन ब्लंडर करते देखा होगा। बता दें कि टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मौनी रॉय ने बॉलीवुड तक पहुंचने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की। छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने में मौनी का आउटफिट्स स्टाइल पूरी तरह से बदल चुका है। अब ये बन चुकी है ग्लैम क्वीन। अगर आप भी इस ग्लैम क्वीन को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते है तो आप देख सकते है कि मौनी रॉय हमेशा अपने स्टाइलिश आउटफिट्स और लुक्स अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है।

WhatsApp Image 2021 09 10 at 16.01.08

अगर हम बात करें मौनी रॉय के स्टाइल की तो आज उनका स्टाइल बहुत बैलेंस्ड है। आज के समय पर मौनी रॉय के वॉर्डरोब में हाई-ग्लैम से लेकर सेक्सी आउटफिट्स और ऑफ-ड्यूटी रिलैक्स्ड से लेकर कैज़ुअल आउटफिट्स तक सभी तरह के आउटफिट्स शामिल है। आपको मौनी रॉय के इंस्टाग्राम पर अलग अलग मौकों के लिए उनके कई ऐसे लुक्स मिल जाएंगे जिन्हे आप आसानी से रीक्रिएट कर सकते है। तो चलिए आज हम आपको मौनी रॉय के कुछ ऐसे स्टाइलिश आउटफिट्स और लुक्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकते है। ये लुक और आउटफिट्स ऐसे है जिसे हर लड़की आसानी से पहन सकती है। और मौनी रॉय की तरह स्टाइलिश और सुंदर देख सकती है।

पार्टी पावर: ये बात तो हम सभी लोग जानते है कि एक लिटिल ब्लैक ड्रेस तो हर लड़की के वॉर्डरोब में होनी चाहिए और अगर ये मौनी की ड्रेस की तरह शिमरी और ग्लिटरी हो तो और भी बेहतर है। बात दें कि ये ड्रेस एक परफेक्ट पार्टी आउटफिट है। इसे पहने के बाद स्पॉटलाइट हर समय बस आप पर ही रहेगी। अगर आप भी मौनी रॉय के इस लुक को रीक्रिएट करना चाहते है तो इसके लिए आप इस तरह की ड्रेस किसी भी शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते है या फिर इससे आप Zara, H&M जैसे किसी हाई-स्ट्रीट फैशन ब्रैंड्स से भी खरीद सकते है।

https://www.instagram.com/p/CRrL3x6MMIE/?utm_source=ig_web_copy_link

मोनोक्रोम मैजिक: इस फोटो में मौनी रॉय ने शिफ्ट मिडी ड्रेस पहनी हुई है यह ड्रेस कई कारणों से खास है। बात दें कि ड्रेस में कई पैटर्न्स और टेक्सचर वाले फैब्रिक्स का इस्तेमाल किया गया है। यह इससे एक इंट्रेस्टिंग लुक देती है। अगर आप इस लुक को रीक्रिएट करना चाहते है तो ये ड्रेस आपको आसानी से किसी भी शॉपिंग वेबसाइट पर मिल जाएगी।

Ganesh Utsav 2021: चार तरह के लड्डू जिनसे आप गणपति को भोग लगा सकते हैं

देसी कैज़ुअल: आप देख सकते है कि इसमें मौनी रॉय ने व्हाइट और ब्लू पेज़ली कॉटन सूट पहना हुआ है। उनका ये आउटफिट समर के लिए एक परफेक्ट आउटफिट है। इससे आप अपने घर के छोटे-मोटे फंक्शन्स से लेकर ऑफिस और शॉपिंग जाने के लिए भी आसानी से पहन सकते है। आप देख सकते है कि मौनी रॉय का ये सूट कंफर्ट और स्टाइल का एक परफेक्ट मिक्स है। बता दें कि इस आउटफिट को आप अफगानी जूलरी और जूतियों के साथ पेयर कर सकते है।

बेसिक बेब: बता दें कि एक क्लासिक जींस और बेसिक शर्ट के बिना किसी भी लड़की का वॉर्डरोब अधूरा ही होता है। ये बात मौनी रॉय भी जानती है। आप देख सकते है कि मौनी का ये हाई-वेस्ट डेनिम्स और स्ट्राइप्ड शर्ट का कॉम्बो बेहद सिंपल पर स्टाइलिश है। बता दें कि यह कॉम्बो आपको बहुत ही एफर्टलेस स्टाइल देगा। आप चाहे तो इससे स्नीकर्स के साथ पेयर कर के कैज़ुअल लुक पा सकते है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button