लाइफस्टाइल

Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग की रिटर्न पॉलिसी कहीं आपको हजारों का चूना तो नहीं लगा रही, इन बातों का रखें ध्यान

 Online Shopping: रिटर्न पॉलिसी कही न कर दे आपकी जेब ढीली, इन बातों का रखे ध्यान


Highlights

  • कोविड के दौरान लोगों के पास ऑनलाइन शॉपिंग के अलावा कोई चारा भी नहीं बचा था।
  • इसे आप मजबूरी कह लीजिए या ख्वाहिश लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग ने मार्केट का पूरा आना बदल कर रख दिया है।
  • ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान रिटर्न पॉलिसी में फँसते हैं कई ग्राहक

Online Shopping: आजकल की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है जिसमें कोई बिना ऑनलाइन शॉपिंग के रह ही नहीं सकता । खासकर कोविड के दौरान लोगों के पास ऑनलाइन शॉपिंग के अलावा कोई चारा भी नहीं बचा था। इसे आप मजबूरी कह लीजिए या ख्वाहिश लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग ने मार्केट का पूरा आना बदल कर रख दिया है। आप इस समय की कमी कह लीजिए या आप की हज़ारों ख्वाहिशें और इन ख्वाहिशों को पूरा करता मार्केट में स्थित हज़ारों ब्रैन्ड्स। एक तरह से देखा जाए तो यह ऑनलाइन शॉपिंग एक ट्रेंड भी बन गया है।

शॉपिंग का पहला नियम

खरीदारी करने से पहले एक लिस्ट ज़रूर तैयार कर लें। इससे आपको काफी सहुलियत होगी और आगे की उलझन से भी आप बचे रहेंगे। जब आप बाज़ार शॉपिंग करने के लिए जाती हैं तो पहले से एक लिस्ट तैयार कर लेते हैं ऐसा आप ऑनलाइन शॉपिंग में भी कर सकती हैं। इससे फायदा यह होगा कि आप चीजें भूलेंगी नहीं और साथ ही मिल रहे ऑफर्स और कॉम्बो पैक के पूरा लाभ ले सकें।

बॉडी मैनेजमेंट ज़रूरी

ऑनलाइन शॉपिंग में यह बेहद ज़रूरी है कि आप पहले से ही अपने साइज़ के बारे में जानकारी रखें।

ऐसे पैसे बचाएं

कई बार एक लिमिट तक के पेमेंट पर शॉपिंग साइट्स ऑर्डर पर छूट या गिफ्ट वाउचर देते हैं. कई बार मनी बैक कै ऑफर भी होता है। इसलिए ये बेहद ज़रूरी है आप एक लिस्ट बना कर शॉपिंग करने के लिए बैठें। इससे आप अपने तयशुदा अमाउंट तक शॉपिंग भी कर पाएंगी और फालतू की चीजें खरीदने से भी बचेंगी।

Read More- Agnipath: रवि किशन की लाडली अग्निपथ योजना के तहत सेना में होना चाहती हैं भर्ती! क्या कुछ हो रहा हैं देश मे?

फिल्टर की मदद से पैसे बचाएं

शॉपिंग करने से पहले ऑफर्स के बारे में जानकारी अच्छे से इकट्ठी कर लें। शॉपिंग वेबसाइट पर आपको प्रोडक्ट फिल्टर करने का ऑप्शन भी दिया जाता है। आप शॉपिंग करते वक्त इस फिल्टर ऑप्शन के उपयोग से अपनी सर्च को और स्पेसिफिक बा सकते हैं। इससे आप सही ऑफर ढूँढ़ कर पैसे भी बचा सकते हैं।

रेफर टू विश लिस्ट

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त कोई भी समान अगर आपको पसंद आता है तो उसके लिए तुरंत पे न करें। उसे साइट पर दिए गए विश लिस्ट के ऑप्शन में ऐड करें और जब आपकी पूरी शॉपिंग हो गई हो तो एक बार विश लिस्ट चेक करें कि क्या खरीदना जरूरी है और क्या नहीं।

रिव्यू और रिटर्न पॉलिसी चेक करें

किसी भी शॉपिंग साइट से कोई भी प्रॉडक्ट की खरीदारी करने से पहले उस प्रॉडक्ट रिव्यूज़ ज़रूर चेक कर लें। इसके साथ ही उस प्रॉडक्ट की रिटर्न पॉलिसी कैसी है इस पर भी ध्यान दें। ऐसा करने से आप बाद में आने वाली समस्याओं से बच जाएंगे।

Read more: Assam Floods : जब नहीं मिली मीडिया में जगह तो असम ने ट्वीटर पर खुद किया अपना दर्द बयां

पेमेंट करने से पहले एक बार नज़र फेरें

कई बार कैश ऑन डिलिवरी लेने पर अधिक पेमेंट करना होता है। यह अभी फिक्स नहीं होता कि कौन सी शॉपिंग साइट आपसे कितने पैसे लेते हैं। सबके चार्जेज़ अलग होते हैं। ऐसे में कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनते वक्त यह जरूर चेक करें कि इसपर कितने पैसे एक्स्ट्रा पे करने होंगे। कभी – कबार ऐसा भी होता है कि ऑनलाइन ऑनलाइन पेमेंट करने पर कई सारे ऑफर्स मिलते हैं इसे भी एख बार ज़रूर चेक कर लें।

रिटर्न पॉलिसी

जिस प्रॉडक्ट को आनलाइन खरीद रहें हैं उससे पहले यह जरूर चेक करलें कि प्रॉडक्ट के लिए विकल्प है या नहीं। कहीं प्रॉडक्ट में कोई खराबी निकली या प्रॉडक्ट आपको पसंद नहीं आया तो रिटर्न पॉलिसी के तहत प्रोडक्ट को या तो दूसरे किसी प्रोडक्ट से बदला जा सकता है या लौटकर पैसे वापस लिए जा सकते हैं। किसी भी प्रॉडक्ट के खरीदने से पहले उस प्रॉडक्ट की रिटर्न पॉलिसी अच्छे से पढें।

कई बार कोई महंगा प्रॉडक्ट हमें ऑनलाइन बहुत सस्ता दिख रहा होता है। सस्ते के चक्कर में बिना कुछ सोचे समझे प्रॉडक्ट को ऑडर कर लेते हैं। कभी – कबार ऐसा हो सकता है कि प्रॉडक्ट बिल्कुल नया न होकर रिफर्बिश्ड हो। रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट का अर्थ उन यूज्ड प्रॉडक्ट से है, जिन्हें कंपनी के पास वापस आने के बाद फिर से नए अवतार  बेचने के लिए पेश कर दिया जाता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button