लाइफस्टाइल
शादी के लिबाज को ऐसे रखें हमेशा सहेज कर, ताकि यादें न पड़े कभी फीकी
शादी हमारे जीवन का एक ऐसा हिस्सा होता है, जिसे हर कोई उम्रभर सहेज कर रखना चाहता है। वो चाहे उससे जुड़ी छोटी-छोटी बातें हो या फिर रस्में हर यादों को हमेशा ताज़ा रखना चाहते हैं। शादी का लिबाज़ भी इन्ही यादों में गिना जाता है।
शादी लिबाज
आइये आज हम आपको बताते हैं कैसे रखें शादी की पोशाक को हमेशा सहेज कर…
1- अपने शादी के परिधान को ऐसी जगह कभी न रखें, जहां तापमान या आर्द्रता बदलती रहती हो। इससे आपके कपडे खराब होने का ङर बना रहता है।
2- इसे गर्द व रोशनी से बचाने के लिए मलमल के कपड़े में लपेट कर रखें।
3- शादी के बाद अपनी ड्रेस को ड्राई क्लीनिंग के लिए दे दें, ताकि उस पर दाग-धब्बे न पड़े और उसकी रंगत खराब न हो।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in