लाइफस्टाइल

शादी के लिबाज को ऐसे रखें हमेशा सहेज कर, ताकि यादें न पड़े कभी फीकी

शादी हमारे जीवन का एक ऐसा हिस्सा होता है, जिसे हर कोई उम्रभर सहेज कर रखना चाहता है। वो चाहे उससे जुड़ी छोटी-छोटी बातें हो या फिर रस्में हर यादों को हमेशा ताज़ा रखना चाहते हैं। शादी का लिबाज़ भी इन्ही यादों में गिना जाता है।

indian-marriage-traditions

शादी लिबाज

आइये आज हम आपको बताते हैं कैसे रखें शादी की पोशाक को हमेशा सहेज कर…

1- अपने शादी के परिधान को ऐसी जगह कभी न रखें, जहां तापमान या आर्द्रता बदलती रहती हो। इससे आपके कपडे खराब होने का ङर बना रहता है।

2- इसे गर्द व रोशनी से बचाने के लिए मलमल के कपड़े में लपेट कर रखें।

3- शादी के बाद अपनी ड्रेस को ड्राई क्लीनिंग के लिए दे दें, ताकि उस पर दाग-धब्बे न पड़े और उसकी रंगत खराब न हो।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button