लाइफस्टाइल

Mapping decorations शादीयों में करवाना चाहते हैं मैपिंग डेकोरेशन, तो जान लीजिए क्या आयेंगा खर्च

हर कपल अपनी शादी को कुछ खास बनाना चाहता है। शादी को और भी ग्रैंड बनाने के लिए आजकल लाइड एंड साउंड शो की तर्ज पर मैपिंग डेकोरेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका क्रेज बढ़ते ही जा रहा है। आइए जानते हैं विस्तार से कि इस डेकोरेशन को लोग क्यों पसंद कर रहे हैं और इसमें कितना खर्च आता होगा।

Mapping decorations मैपिंग डेकोरेशन की डेस्टिनेशन वेडिंग में ज्यादा है मांग, वेन्यू की एंट्री वॉल पर लगता है बेहद खूबसूरत


Mapping decorations देश के तमाम किलों महलों, मंदिरों पर होने वाले लाइट एंड साउंड शो तो आपने खूब दे देखे होंगे, लेकिन अगली बार आप किसी शादी में जाएं और वहां भी लाइट एंड साउंड शो टाइप का नजारा हो तो कतई हैरान ना हो क्योंकि आज कल तकनीक का दौर है। खासकर वेडिंग इंडस्ट्री में नई तकनीक ने शादी की रौनक बढ़ा दी है। जहां अब तक आप देश की तमाम ऐतिहसिक इमारतों में मैपिंग की मदद से लाइट एंड साउंड शो देखा करते थे। वहीं अब उसी तकनीक के जारिए शादी की भव्यता को बढ़ाया जा रहा है।

वेन्यू की एंट्री वॉल पर डेकोरेशन

अब तक वेडिंग वेन्यू को खूबसूरत दिखाने के लिए फूलों और तरह-तरह की लाइट्स का यूज किया जाता था, लेकिन अब इसमें मैपिंग डेकोरेशन भी शामिल हो गई है। आजकल शादियों में लाइट एंड साउंड शो वाले अंदाज में मैपिंग का काम काफी पसंद किया जा रहा है। खासतौर पर डेस्टिनेशन वेडिंग में काफी लोग वेन्यू पर मैपिंग डेकोरेशन करवा रहे हैं। मैपिंग की डेकोरेशन आमतौर पर वेन्यू की एंट्री वॉल पर कराई जाती है या फिर इंडोर पर किया जाता है।

8 से 10 लाख का आता है खर्च

आजकल के शादियों में मैपिंग डेकोरेशन को काफी पसंद किया जा रहा है। इस सजावट का यूज खासतौर पर डेस्टिनेशन वेडिंग में किया जा रहा है। बता दें कि मैपिंग की डेकोरेशन ज्यादातर वेन्यू की एंट्री वॉल पर कराई जाती है या फिर इसे इंडोर में कराया जाता है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली, गोवा, जयपुर और उदयपुर में कई ऐसे होटल हैं, जिनके व्यू काफी खूबसूरत दिखते हैं। बता दें कि मैपिंग डेकोरेशन करवाने में आपको लगभग 8 से 10 लाख रूपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

Read More: अगर कर रहें हैं डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान, तो जान लीजिए उत्तराखंड की ये खास जगहें: Uttarakhand wedding destination

डेस्टिनेशन वेडिंग में ज्यादा है मांग

युवा आजकल नई थीम के हिसाब से शादी करते हैं और मैपिंग के जरिए वेन्यू को एक नया लुक दिया जाता है। मैपिंग वाली डेकोरेशन ज्यादातर महंगी शादियों में कराई जाती है, क्योंकि इसका बजट भी थोड़ा ज्यादा होता है। अगर कोई डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहा है, तो वहां इसकी मांग होती है। दिल्ली में भी कई ऐसे वेन्यू हैं, जहां मैपिंग से शादी की रौनक बढ़ाई जाती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

Back to top button