लाइफस्टाइल

Makeup Tips: मस्कारा लग गया है ज्यादा तो इन टिप्स की मदद से करें ठीक, मेकअप नहीं होगा खराब

Makeup Tips: अक्सर मस्कारा लगाते समय हम आईलैश को घना दिखाने के लिए हम बार-बार मस्कारा की कोटिंग करते हैं। बता दें कि बार-बार मस्कारा लगाने से पलके घनी नहीं बल्कि भद्दी नजर आ सकती हैं।

Makeup Tips: जल्दबाजी में ज्यादा मस्कारा लग गया है, तो इस तरह करें ठीक

मेकअप करना हम सभी पसंद करते हैं और इसके लिए हम न जाने कितने ही तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स को भी खरीदते हैं। वहीं मेकअप करते समय जल्दबाजी करने से कई बार हम कोई न कोई चीज या तो गलत तरीके से चेहरे पर देते हैं तो कभी किसी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना ही भूल जाते हैं। बता दें कि यही छोटी-छोटी गलतियां आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ सकती हैं।

मेकअप में आई लुक का रोल अहम होता है और इसके लिए हमें बेहद ध्यान से प्रोडक्ट्स का चुनाव और इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे में कई बार हम मस्कारा लगाते समय जाने-अंजाने में कुछ गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण हमारा लुक बिगड़ जाता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ टिप्स जिसे फॉलो कर आप आसानी से आंखों की पलकों की पर लगा एक्स्ट्रा मस्कारा को निकाल सकती हैं और मेकअप लुक को बिगड़ने से बचा सकती हैं।

मस्कारा लगाते समय की गई गलतियां

अक्सर मस्कारा लगाते समय हम आईलैश को घना दिखाने के लिए हम बार-बार मस्कारा की कोटिंग करते हैं। बता दें कि बार-बार मस्कारा लगाने से पलके घनी नहीं बल्कि भद्दी नजर आ सकती हैं। ध्यान रहे कि आप मस्कारा की 2 से ज्यादा बार कोटिंग करना अवॉयड करें ताकि आपकी आंखें खूबसूरत नजर आए और मस्कारा पलकों की एक जगह पर इकट्ठा न होने पाए।

मस्कारा एक्स्ट्रा लग जाए तो करें ये उपाय

Read More:- Aloe Vera Hair Care Tips: स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी वरदान है एलोवेरा जेल, बस इस तरह से करें इस्तेमाल

नारियल तेल का करें इस्तेमाल

जब कभी पलकों पर जरूरत से ज्यादा मस्कारा लग जाए, तो इसे हटाने के लिए कटोरी में नारियल तेल की कुछ बूंदें लें। इसमें इयरबड्स को डुबोकर हल्के हाथों से पलकों पर डैब करते हुए एक्स्ट्रा मस्कारा हटाएं। पलकों को तेजी से प्रेस न करें। इससे पूरा आई मेकअप खराब हो सकता है।

गुलाबजल

पलकों पर लगा एक्स्ट्रा मस्कारा हटाने के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल भी काफी कारगर है। इसके लिए इयरबड में थोड़ा सा गुलाबजल लगाएं और इससे पलकों पर लगा एक्स्ट्रा मस्कारा हटाएं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

ये टिप्स भी आएंगे काम

  • एक्स्ट्रा मस्कारा हटाने के लिए आंखों को तेजी से प्रेस न करें क्योंकि इससे आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।
  • एक पल के लिए फाउंडेशन और लिप मेकअप में जल्दबाजी चल जाएगी, लेकिन आई मेकअप आराम से ही करें।
  • आंखों से जुड़े कोई भी प्रोडक्ट्स खराब क्वॉलिटी का न खरीदें। क्वॉलिटी चीज़ों में ही इनवेस्ट करें।
  • मस्कारा को लगाते समय हमेशा ब्रश को एक बार साइड से पोछ लें, इससे ब्रश पर लगा एक्स्ट्रा लिक्विड वहीं रह जाएगा। मस्कारा की हमेशा दो कोटिंग लगाएं।
  • इन टिप्स की मदद से आप सही तरीके से मस्कार अप्लाई कर सकती हैं, साथ ही अगर कभी ये एक्स्ट्रा हो जाए, तो उसे आसानी से रिमूव भी कर सकती हैं। है ना काम के टिप्स।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button