Love in Monsoon: मानसून में प्यार और हो जाता है जंवा, ये मॉनसून डेटिंग टिप्स बनाएंगे आपकी डेट को बेहद रोमांटिक
Love in Monsoon: बारिश के मौसम में करें अपने पार्टनर को ऐसे इम्प्रेस वो हो जाएंगे आपके दीवाने
Highlights:
- बारिश का मौसम प्यार से भरा होता है।
- इन दिनों कपल का मूड पूरा रोमांटिक हो जाता है और दोनों पक्ष से बहुत ज्यादा प्यार देखने को मिलता है।
Love in Monsoon: आमिर खान ने फिल्म ‘फना’ में काजोल के लिए एक डायलॉग बोला था, ‘फूल खिलते है बहारों का समा होता है ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है’। जी हाँ बारिश का मौसम होता ही कुछ ऐसा है जब दो प्यार करने वाले एक दूसरे से अपने दिल की बात कहने में अच्छा महसूस करते हैं। बॉलीवुड में तो आपने बारिश में रोमांटिक कपल्स बहुत देखे होंगे। यहाँ तक की कई फिल्में तो बस बारिश के रोमांटिक गानों पर ही हिट हुई हैं और कई गानें तो रोमांटिक ही इसलिए हैं क्योंकि उन्हें बारिश में फिल्माया गया है। चलिए ये तो हो गई पर्दे की बात जहाँ मानसून के मौसम में प्यार को बड़ा हसीन दिखाया जाता है। तो क्या यह रियल लाइफ में भी सच है कि कपल्स मानसून में अधिक रोमांटिक हो जाते हैं।बारिश का मौसम प्यार से भरा होता है। इन दिनों कपल का मूड पूरा रोमांटिक हो जाता है और दोनों पक्ष से बहुत ज्यादा प्यार देखने को मिलता है. लेकिन, यह माजरा किसी को समझ में नहीं आता है, कि आखिर पूरे साल के दूसरे मौसम को छोड़कर आखिर बरसात के मौसम में ही क्यों इन्हें इश्क महसूस होता है।
आज हम आपको बताने वाले हैं क्यों मॉनसून में कपल बाकी मौसम के अपेक्षा ज्यादा रोमांटिक फील करते हैं । साथ ही आपके साथ हम कुछ ऐसे टिप्स साझा करने वाले हैं जो बारिश के मौसम में आपके डेट को और भी रोमांटिक बना देगी।
आंखों को मिलती है ठंडक
बाकी सीजन में तापमान को लेकर कई परेशानियां झेलनी पड़ती है। गर्मियों में आँखें जलन महसूस करती हैं । इन दिनों का मौसम अनुकूलित होता है जो शरीर को और आंखों को ठंडक पहुंचाता है। इसके साथ प्रकृति का खेल आंखों की चाहत को और भी बढ़ा देता है। चारो तरफ हरियाली का माहौल प्रेमी जोड़ियों को रोमांटिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है और इनका दिल प्यार करने के लिए झूम उठता है।
मन रहता है शांत
अन्य सभी मौसमों में व्यक्ति का मूड हमेशा शांत नहीं रहता है। उसकी वजह होती है, भारी गर्मी तो कभी भारी ठंड। लेकिन, मानसून का मौसम खुल के जीने वाला होता है और मूड पूरी तरह से रिलैक्स रहता है। यही एक वजह है कि बरसात में मौसम में कपल्स इश्क से लबरेज हो जाते हैं।
Read more: Monkeypox WHO: आपकी सेक्स से जुड़ी एक गलती आपको बना सकती है मंकीपॉक्स का शिकार
टेंशन ख़त्म हो जाता है
बाकी मौसमों में ऑफिस लेट हो जाने का डर, गर्मी का डर, सर्दी का डर भरा होता है। लेकिन, इस मौसम में आप अपने बॉस को भी एक्सक्युज दे सकते हैं कि भींग गया था और वहीं मौसम का तापमान शरीर के तापमान के अनुकूलित होता है।यही वजह है कि इन दिनों आप तनाव मुक्त रहते हैं। गर्मी की वजह से व्यक्ति सोचने और समझने में थोड़ा पीछे हो जाता है जबकि, बारिश होने पर यह दशा विपरीत हो जाती है।
इसके अलावा बारिश का पानी और बदला हुआ मौसम हमारे दिमाग को ठंडक पहुंचाता है। कोई भी काम करने में थकान नहीं महसूस होती है। इस दौरान हमारा दिमाग ज्यादा सोच और समझ सकता है। टेंशन से फ्री होने के बाद प्रेमी जोड़ों के मन में इश्क के खयाल उभरने लगते हैं और जल्द ही रोमांटिक होकर जोड़े इश्क से लबरेज हो जाते हैं।
बारिश वाली रोमांटिक डेट के लिए क्या करें
लॉंग ड्राइव: व्यस्त भरे जीवन से थोड़ा ब्रेक लेकर बारिश को मौसम में आप अपने पार्टनर को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं। लॉन्ग ड्राइव से आपके पार्टनर बहुत सुकून महसूस करेंगे और वह आपके इस एफर्ट के लिए आपकी प्रशंसा भी करेंगे। एक साथ समय बिताना आपके रिश्ते को और मजबूत बना सकता है।
गाड़ी में सुने रोमांटिक गाने: बाहर बारिश हो रही हो और आप अपने पार्टनर के साथ प्यार भरे गाने सुन रहे हो इससे अच्छा और क्या हो सकते है। जी हाँ, बारिश का मज़ा आप अफनी पार्टनर के साथ गाने सुनते हुए ले सकते हैं। कई शोध बताते हैं कि गानें आपके मूड को बूस्ट करने में बहुत लाभकारी होते हैं। तो अगर आप अपने पार्टनर को डेट पर ले जाने की सोच रहे हैं तो रोमांटिक गानों की प्लेलिस्ट बनाना मत भुलियेगा।
- फेवरेट खाना: कई लोग खाने के बहुत शौकीन होते हैं और खास करके बारिश के मौसम में बहुतों को चटपटा या कुछ मीठा खाने का शौक होता है। कई लोग तो बारिश होते ही चाय और पकौड़े लेकर बैठ जाते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ बालकनी में बैठकर उनका फेवरेट खाना साथ में खा सकते हैं और बारिश को इंजॉय कर सकते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com