IAS Story : UPSC क्रैक करके बने IAS, अब नौकरी छोड़ने पर मिला कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा
आज के जमाने मे कई IAS अफसर अपनी नौकरी छोड़कर राजनीति में अपना करियर तलाश कर लेते हैं। उन्हीं में से एक हैं उड़ीसा के IAS ऑफिसर वीके पांडियन, जो अभी हाल ही में अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में शामिल हुए हैं।
IAS Story : ग्रेजुएशन, UPSC क्रैक करके IAS बनने तक की कहानी,जानें क्या है इनकी पूरी स्टोरी
आज के जमाने मे कई IAS अफसर अपनी नौकरी छोड़कर राजनीति में अपना करियर तलाश कर लेते हैं। उन्हीं में से एक हैं उड़ीसा के IAS ऑफिसर वीके पांडियन, जो अभी हाल ही में अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में शामिल हुए हैं।
वीके पांडियन को कैबिनेट मंत्री दर्जा –
वीके पांडियन का पूरा नाम वी कार्तिकेयन पांडियन है। उन्हे ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी के रूप मे जाना जाता है। सीएम ने वीके पांडियन को कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ 5टी ट्रांसफॉर्मेशनल इनिशिएटिव का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अब पांडियन सीधे मुख्यमंत्री के अधीन काम कर रहे है। इससे पहले वीके पांडियन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव के रूप में कार्य करते थे।
वीके पांडियन का जन्म 29 मई 1974 को तमिलनाडु में हुआ था। अभी उनकी उम्र 48 साल की है। वो तमिल, उड़िया, अंग्रेजी और हिंदी जैसी कई भाषाएं भी जानते हैं। वीके पांडियन ने एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की है और ये डिग्री एग्रीकल्चर कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, मदुरै से पूरी की थी।और फिर पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली से किया है। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2000 में IAS की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वह अब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के 5टी सचिव हैं। वीके पांडियन बेहद मेहनती व्यक्ति हैं, जो हमेशा सीएम नवीन पटनायक के साथ रहते हैं। अगर किसी को सीएम नवीन पटनायक से मिलना हो, तो सबसे पहले वीके पांडियन से अपॉइंटमेंट लेना होता था।
View this post on Instagram
साल 2000 बैच के IAS Officer –
वीके पांडियन साल 2000 बैच के IAS Officer हैं, जिन्होंने कालाहांडी जिले में धर्मगढ़ सब-कलेक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया था। वर्ष 2011 में ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय CMO में शामिल हो गए और जल्द ही नवीन पटनायक के सबसे भरोसेमंद लेफ्टिनेंट भी बन गए थे। वीके पांडियन तमिलनाडु के रहने वाले हैं। हालांकि, उड़िया IAS Officer सुजाता राउत से शादी की है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com