लाइफस्टाइल

Homemade Hair Oil : सिर्फ 30 दिनों में बाल हो जाएंगे लंबे, घने और काले, बनाए घर पर ये आयुर्वेदिक हेयर ऑयल

घर पर ही इन 3 चीजों को मिलाकर एक ऑर्गेनिक हेयर ऑयल्स बना सकते है, और अपने बालों की सही देखभाल कर सकते हैं।

Homemade Hair Oil : प्याज, मेथी और करी पत्ते वाला यह हेयर ऑयल,जानें बनाने का सही तरीका


लंबे बालों का सपना हर लड़की का होता है, अगर आप भी चाहती हैं तो यह आयुर्वेदिक हेयर ऑयल घर पर बनाकर अपने बालों पर लगाना शुरू कर दें। सिर्फ 30 दिन में ही आपको असर साफ दिखाई देने लगेगा।

ऑर्गेनिक हेयर ऑयल्स –

हम बालों के लिए हम जो भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है वे ज्यादातर केमिकल बेस्ड  होते हैं, इसलिए अकसर यह सलाह दी जाती है कि ऑर्गेनिक हेयर ऑयल  का इस्तेमाल करना चाहिए।  लेकिन आजकल बाजार में मिलने वाले सारे हेयर प्रोडक्ट  में मिलावट होती है। केमिकल बेस्ड इन प्रोडक्ट से बालों पर बहुत बुरा असर होता है।  ऐसे में आप अपने घर पर ही इन 3 चीजों को मिलाकर एक ऑर्गेनिक हेयर ऑयल्स बना सकते है, और अपने बालों की सही देखभाल कर सकते हैं।

Read more: Thinning hair : पतले बालों से पाना चाहते है छुटकारा, तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

प्याज और नारियल तेल –

प्याज में मिलने वाला रस बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है।  इससे बनने वाला तेल बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है, इसको लगाने से बाल जल्दी बढ़ते हैं। इस तेल को आप बालों में हफ्ते में 2 बार अप्लाई करें और आपके बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे। इसे घर पर आसानी से तैयार भी किया जा सकता है। अब प्याज को  पीस लें। तैयार पेस्ट में नारियल का तेल मिलाएं और अब इसे धीमी आंच पर अच्छे से पकाएं। तेल को 5-10 मिनट बाद गैस बंद करें और तेल को ठंडा होने दें। इसके बाद इसको छलनी में छानकर एक बोतल में डाल लें।

मेथी सीड्स और  करी पत्ता हेयर ऑयल –

करी पत्ता  और मेथी के सीड्स  बालों के लिए काफी अच्छे होते हैं, इसे लगाने से बालों को जरूरी पोषण मिलता है और वे अधिक घने और लंबे नजर आते हैं। साथ ही इससे बालों का खोया हुआ वॉल्यूम  भी वापस  आ जाता है, बेहतर परिणाम के लिए इसे हफ्ते में 2-3 बार बालों में जरूर लगाना चाहिए।  इससे बाल जल्दी लंबे होते हैं, और काले घने होते हैं।

सबसे पहले आप एक कटोरी में मेथी सीड्स और करी पत्ते को काटकर डाल लें

फिर कढ़ाई में डालकर ऑलिव ऑयल के साथ गैस पर पकने के लिए रख दें। अब इस तेल को ठंडा करें और एक जार में छान लें। फिर इसमें एसेंशियल ऑयल मिक्स करें और इसके बाद बालों में लगाएं।

कलौंजी सीड्स हेयर ऑयल –

कलौंजी  का तेल बालों के लिए काफी अच्छा होता है, इसमें मिलने वाला एंटीफंगल  और एंटी माइक्रोबियल  गुण बालों को लंबा करने में मदद करते हैं। आप इसका भी इस्तेमाल बालों के लिए ग्रोथ के लिए किया जा  सकता हैं।

इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1/2 कप पानी लें। और फिर

 इसमें कलौंजी के दाने डालें और इसे पानी में भिगोने के लिए छोड़ दें। फिर इस पानी के साथ ही इन्हें कढ़ाई में डालें और इसमें ऑलिव ऑयल मिक्स करें ,इसे धीमी आंच पर बॉयल होने दें। 15-20 मिनट बाद इसे गैस से उतार कर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। फिर छलनी की मदद से इसे बोतल में छान लें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button