लाइफस्टाइल

Holi Hair Care : बालों से नहीं छूट रहा होली का लाल पीला रंग? अपनाएं ये 6 घरेलु नुस्खे

होली खेलने के बाद लोगों को चेहरे और बालों से रंग हटाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होता है, इससे बेहतर है कि आप कुछ नेचुरल घरेलू चीजों को बालों में ट्राई करके देख सकते है। इससे आपके स्कैल्प और बालों को नुकसान नहीं होगा।

Holi Hair Care :  होली का जिद्दी रंग हटाने के लिए आजमाकर देखें ये टिप्स, होगा असर आ जाएगी  बालों में जान

होली खेलने के बाद लोगों को चेहरे और बालों से रंग हटाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होता है, इससे  बेहतर है कि आप कुछ नेचुरल घरेलू चीजों को बालों में ट्राई करके देख सकते है। इससे आपके  स्कैल्प और बालों को नुकसान नहीं होगा।

होली के कलर का बालों पर असर –

वैसे तो रंगों के त्योहार होली बस आने वाली ही है जिसमे सभी लोग एक-दूसरे को खूब रंग लगाते हैं, लेकिन कई बार केमिकल युक्त रंग शरीर और बालों को काफी नुकसान पहुंचा देते हैं। खासकर स्किन पर तो इसके साइड इफेक्ट सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं। होली के ये रंग आपके बालों और स्कैल्प के लिए बहुत नुकसानदायक होते हैं।वैसे तो होली खेलने के बाद लोग बालों से रंग हटाने के लिए कई तरह के हार्श शैम्पू, हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका कोई खास असर नहीं होता है। इसलिए बालों से होली कलर हटाने के लिए आप इन टिप्स को ट्राई किया जा सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

बालों से होली के रंग हटाने के घरेलू नुस्खे –

दही और बेसन का हेयर मास्क –

होली का कलर छुड़ाने के लिए आप एक बार शैम्पू लगाकर घर का बना दही और बेसन का हेयर मास्क लगा सकते है, इससे बालों और स्कैल्प को लाभ होता है। होली के गुलाल में लेड होता है, जो स्कैल्प पर चिपक जाता है,इसलिए शैम्पू लगाते समय अधिक तेजी से स्कैल्प को नहीं रगड़ना चाहिए। आप 2-3 तीन चम्मच बेसन में 3-4 चम्मच दही डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाएं और 30 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। फिर हल्के हाथों से रब करते हुए पानी से बालों को साफ करना चाहिए। इससे रंग तो निकलेगा ही साथ में बालों को भी पोषण मिलता है। आप दो से तीन दिन इस पेस्ट को लगा सकते हैं।

तिल का तेल और अंडा –

बालों से होली का रंग हटाने के लिए आप तिल का तेल भी लगाया जा सकता हैं। इसके लिए तिल का तेल 2 चम्मच लेकर इसे हल्का गर्म कर लें। अब इसमें एक अंडे का सफेद वाला हिस्सा डाल कर इसे मिक्स कर लें और स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह से लगा सकते है। यदि आपके बाल लंबे हैं तो अधिक मात्रा में इस हेयर मास्क को तैयार करें, ताकि हर तरफ अच्छी तरह से लग जाए। इसे आप  20 मिनट रखने के बाद पानी से साफ कर लें,फिर थोड़ी देर बाद या अगले दिन हर्बल शैम्पू से बालों को साफ कर सकते है।

Read More:- Dreams In Holi Time: होली के टाइम पर दिखते हैं इस तरह के सपने? समझ जाएं खुलने वाला है किस्मत का ताला

दही का पेस्ट –

वैसे तो दही लगाने से बालों को काफी पोषण मिलता है और इससे स्कैल्प हेल्दी रहता है। साथ ही रूसी की समस्या दूर होती है। इस होली कलर्स हटाने के लिए आप दही से बना हेयर मास्क स्कैल्प और बालों में अप्लाई कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए दही को अच्छी तरह से फेंट लें और इसे अपने बालों पर अप्लाई कर सकते है। फिर 30 मिनट छोड़ने के बाद नॉर्मल पानी से बालों को वॉश कर लें। वैसे भी दही अपने  प्राकृतिक क्लींजर की तरह असर दिखाता है, जिससे रंग आसानी से उतर सकते हैं।

सिरका ,ग्लिसरीन और कच्चा दूध –

बालों से रंग हटाने के लिए आप इस तरह का भी पेस्ट बना सकते है। इसे बनाने के लिए बस 1 चम्मच वाइट सिरका, थोड़ा सा कच्चा दूध, 1 छोटा चम्मच ग्लिसरीन और हर्बल या माइल्ड शैम्पू 1 चम्मच मिक्स करके स्कैल्प और हेयर में अच्छी तरह से लगा सकते है। अब पानी से बालों को अच्छी तरह से साफ कर लें, रंग आसानी से उतर जाएगा।

एलोवेरा जेल और नींबू का रस –

आप बालों में एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं, इसमें कूलिंग इफेक्ट होता है। साथ ही साथ ये रंग के कारण होने वाले स्कैल्प में जलन, इचिंग को कम कर सकता है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और आधा चम्मच नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें। फिर इसे स्कैल्प में अच्छी तरह से लगा कर थोड़ी देर छोड़ने के बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को साफ कर सकते है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button