भारत

Hindi News Today: सीएम केजरीवाल का बड़ा आरोप, बोले- पुलिस अधिकारी ने की धक्कामुक्की, पढ़ें आज की और अन्य बड़ी खबरें

Hindi News Today: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी पर राऊज एवेन्यू कोर्ट परिसर में उनके साथ धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि यह वही अधिकारी है जो इससे पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ कथित तौर पर मारपीट कर चुका था।

Hindi News Today: PM Modi ने की मॉस्को में हुए आतंकवादी हमले की निंदा, बोले- भारत रूस के साथ

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी पर राऊज एवेन्यू कोर्ट परिसर में उनके साथ धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि यह वही अधिकारी है जो इससे पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ कथित तौर पर मारपीट कर चुका था। आप के संयोजक ने यह बात कोर्ट में दायर एक आवेदन में कही, जिसमें उन्होंने इस अधिकारी को अपने सुरक्षा घेरे से हटाने की मांग की है। केजरीवाल ने दावा किया है कि जब उन्हें रिमांड आवेदन में सुनवाई के लिए कोर्ट ले जाया जा रहा था, तभी सहायक पुलिस आयुक्त एके सिंह ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।

हालांकि कथित तौर पर किया गया दुर्व्यवहार किस तरह का था, इसका अभी तक पता नहीं है। कोर्ट ने उक्त बयान पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को मौके का सीसीटीवी फुटेज संरक्षित करने और अगली तारीख पर पेश करने का आदेश दिया। पुलिस अधिकारी एके सिंह वही पुलिसकर्मी हैं, जिन पर पिछले साल इसी अदालत परिसर में सिसोदिया की गर्दन पकड़ने का आरोप था। सिसोदिया के साथ हुआ यह हादसा वीडियो में कैद हो गया था और तब सिसोदिया ने एक लिखित शिकायत दर्ज की थी। तब दिल्ली पुलिस ने किसी भी दुर्व्यवहार से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि वीडियो में दिखाई गई कार्रवाई सुरक्षा के लिए आवश्यक थी और किसी भी आरोपी के लिए मीडिया को बयान देना कानून के खिलाफ था। तब पुलिस ने अदालत में एक आवेदन भी दायर किया था, जिसमें सिसोदिया को केवल वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करने की अनुमति मांगी गई थी। उन्होंने दावा किया था कि ऐसा करना जरूरी था, क्योंकि उन्हें पेश करने के दौरान अदालत के गलियारों में आप समर्थकों और मीडियाकर्मियों के जमा होने से ‘अराजकता’ पैदा हो गई थी।

केजरीवाल 6 दिनों की रिमांड पर

आपको बता दें कि सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में दिल्ली शराब घोटाला मामले में हिरासत में लिया गया था। वहीं केजरीवाल को गुरुवार रात ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। वह इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले पहले सिटिंग मुख्यमंत्री बन गए हैं। AAP प्रमुख को राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया गया, जिसने एजेंसी को छह दिनों के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया।

पढ़ें आज की और अन्य बड़ी खबरें

PM Modi ने की मॉस्को में हुए आतंकवादी हमले की निंदा, बोले-भारत रूस के साथ

रूस की राजधानी मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल में कॉन्सर्ट के दौरान आतंकवादी हमला हुआ। आतंकवादियों ने लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में करीबन 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं। गोलीबारी के बाद हॉल में धमाका भी हुआ, जिससे वहां आग लग गई। मॉस्को में हुए इस आतंकवादी हमले की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आलोचना की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हम मॉस्को में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ हैं। भारत इस दुख की घड़ी में रूस के साथ खड़ा है।” बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तीन से चार बंदूकधारियों ने कॉन्सर्ट के दौरान लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

गोलीबारी के बाद कुछ लोग तहखाने की तरफ भागने लगे, जबकि अन्य लोग छत पर जाकर छिपने की कोशिश करने लगे। हमलावरों ने विस्फोटक का भी इस्तेमाल किया, जिससे हॉल में आग लग गई। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बंधक भी बना लिया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने इस हमले को आतंकवादी हमला बताया है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने इस हमले की निंदा की है।

Read More:- Anna Hazare On Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी पर बोले अन्ना हजारे, कहा- कर्मों का फल मिला है

बंगाल-MP में उम्मीदवार तय, अब यूपी में इंतजार

बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश के बाद पश्चिम बंगाल में भी अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। हालांकि उत्तर प्रदेश में अधिकृत सूची का इंतजार लंबा खिंचता जा रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती ने 22 मार्च को ही अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी थी। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के जोनल कोऑर्डिनेटर जिलों में प्रत्याशियों का एलान कर रहे हैं। बसपा सुप्रीमो से प्रत्याशियों की मुलाकात कराने का भी सिलसिला जारी है। पार्टी ने एकमात्र सांसद गिरीश चंद्र को टिकट दिया, वह भी नगीना के बजाय बुलंदशहर से। वहीं, शुक्रवार को मोहनलालगंज सीट से राजेश कुमार जाटव को टिकट दिया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार अब तक करीब 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान हो चुका है। सबसे ज्यादा टिकट मुस्लिम और ब्राह्मण प्रत्याशियों को दिए गए हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

आम आदमी पार्टी के एक और विधायक पर ED का शिकंजा, घर पर छापेमारी

आम आदमी पार्टी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की गिरफ्तारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के एक अन्य विधायक पर शिकंजा कस लिया है। सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार शनिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम आप विधायक सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गुलाब सिंह पर किस मामले में ईडी की छापेमारी चल रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रिमांड पर लेने के अगले ही दिन ईडी द्वारा शनिवार सुबह घुमनहेड़ा गांव स्थित मटियाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक गुलाब सिंह के घर पर छापेमारी की जा रही है। ईडी गुलाब सिंह यादव के घर में छापेमारी कर रही है और बाहर पुलिस तैनात है। घुमनहेड़ा गांव के लोगों का कहना है कि न ही किसी को घर के बाहर जाने दिया जा रहा है और न ही किसी को घर के अंदर आने दिया जा रहा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button