लाइफस्टाइल

Holi 2024: होली की तस्वीरों को बनाएं यादगार, यहां जानें बेस्ट फोटोग्राफी टिप्स

Holi 2024: हम यहां आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आप प्रोफेशनल लगने वाली तस्वीरें मोबाइल से ही ले सकेंगे। केवल ध्यान रखें कि होली के दौरान फोन के खराब होने का भी डर होता है। ऐसे में डिवाइस को जिप-लॉक बैग में सेफ रखें। इसमें टच सपोर्ट मिलता है।

Holi 2024: फोन से ही क्लिक होगी होली की कमाल की तस्वीरें, यहां जान लें टिप्स

इस बार होली 25 मार्च सोमवार को मनाई जाएगी। होली यानी रंगों का त्योहार। ऐसे में काफी सारे लोगों को इस त्योहार में कलरफुल फोटोज लेने का मन करता है। अच्छी बात ये है कि आजकल स्मार्टफोन्स के कैमरे इतने शानदार हो गए हैं कि आप मोबाइल से ही काफी अच्छी तस्वीरें निकाल सकते हैं। हालांकि फोटो को प्रिंट कराकर एलबम बनाने वालों की संख्या धीरे-धीरे काफी कम हो गई है। वैसे आज के दौर में फोटोग्राफी का तरीका बदल गया है। पहले कैमरे से फोटोग्राफी होती थी और लोगों के पास ऐसे-ऐसे स्मार्टफोन हैं जो कैमरे को सीधी टक्कर देते हैं। आप में से भी अधिकतर लोग मोबाइल से ही फोटोग्राफी करते हैं और इस होली भी करेंगे ही। ऐसे में हम यहां आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आप प्रोफेशनल लगने वाली तस्वीरें मोबाइल से ही ले सकेंगे। केवल ध्यान रखें कि होली के दौरान फोन के खराब होने का भी डर होता है। ऐसे में डिवाइस को जिप-लॉक बैग में सेफ रखें। इसमें टच सपोर्ट मिलता है।

पोर्ट्रेट मोड का करें इस्तेमाल

होली की तस्वीरें क्लिक करते वक्त पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल करने से फोटोज के बैकग्राउंड में खास ब्लर इफेक्ट मिल जाता है। खासतौर पर आप लोगों की तस्वीरें क्लिक करते वक्त इस मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मोड का इस्तेमाल फेस और कलर्स दोनों के लिए कर सकते हैं।

Read More:- Dreams In Holi Time: होली के टाइम पर दिखते हैं इस तरह के सपने? समझ जाएं खुलने वाला है किस्मत का ताला

Burst मोड आएगा काम

फोन में मिलने वाला ये बर्स्ट मोड होली की तस्वीरें लेने के लिए काफी मददगार साबित होगा। ये एक तरह से हाई शटर स्पीड वाला मोड होता है। इसमें एक्शन फ्रीज हो जाता है। ऐसे में आप रंग गुलाल खेलते हुए एक्शन में कई शानदार तस्वीरें निकाल पाएंगे।

अल्ट्रा-वाइड एंगल मोड भी करें यूज

होली की पार्टी में आमतौर पर काफी सारे लोग शामिल होते हैं। ऐसे में ग्रुप फोटो लेते समय अल्ट्रा-वाइड एंगल मोड का इस्तेमाल करना काफी मददगार साबित होगा। इसके लिए आप टॉप एंगल या हल्के टिल्टेड एंगल से क्लिक कर सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

बना सकते हैं स्लो मोशन वीडियो

काफी सारे फोन्स में स्लो मोशन वीडियो बनाने का ऑप्शन मिलता है। इस मोड का इस्तेमाल आप रंग लगाते हुए या रंग उड़ाते हुए या किसी फ्रेंड के कैंडिड एक्शन को कैप्चर करने के लिए कर सकते हैं।

प्रो मोड की लें मदद

अगर आप ISO, वाइट बैलेंस और शटर स्पीड वगैरह की थोड़ी समझ रखते हैं। तो इस मोड का इस्तेमाल कर अपने कंट्रोल में बेहतर शॉट्स ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको लेंस को भी कंट्रोल कने का ऑप्शन मिलेगा। बाद में आप फोटोज को एडिट कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button