लाइफस्टाइल

Pre-wedding Photoshoot: कम बजट में अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाना चाहते है यादगार? तो इन जगहों पर कराएं फोटोशूट।

Pre-wedding Photoshoot: प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट है भारत की ये जगहें


  • यहां कराए अपना खूबसूरत और बजट फ्रेंडली प्री-वेडिंग फोटोशूट

Pre-wedding Photoshoot: शादी किसी भी कपल के लिए बहुत स्पेशल मूमेंट होता है इस लिए हर कपल अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई चीजे करता है। जिनमे से एक है प्री-वेडिंग फोटोशूट। हर बार शादियों का सीजन आता है और हर बार एक नया ट्रेंड अपने साथ लेकर आता है लेकिन प्री-वेडिंग फोटोशूट का ये चलन लम्बे समय से चल रहा है। अपनी शादी से पहले दूल्हा दुल्हन अपना फोटोशूट करवाते हैं इस तरह वो कुछ क्वालिटी टाइम बिता पाते हैं। अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए कपल एक से बढ़कर एक रोमांटिक जगह चुनते है। कुछ लोगों को रॉयल थीम पसंद आता है तो वही कुछ लोग एडवेंचर थीम अपनाते हैं। एक परफेक्ट प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए एक कपल को एक बेहतरीन आउटफिट कमाल के पोज़ और एक परफेक्ट जगह की जरूरत होती है तो चलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए कुछ खूबसूरत और बजट फ्रेंडली जगह बताएंगे।

यहां कराए अपना खूबसूरत और बजट फ्रेंडली प्री-वेडिंग फोटोशूट

ताज महल: अगर हम प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए जगह की बात करें तो ताजमहल से अच्छी शायद ही कोई जगह होगी। यह जगह दुनिया के सात अजूबों में से एक है। सफेद संगमर्मर से बना ताजमहल और इसके सामने स्थित हरा भरा बगीचा एक परफेक्ट प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है।

हुमांयू का किला: अगर आप दिल्ली में रहते है तो आप जानते ही होंगे कि दिल्ली में बहुत सी जगहें हैं जो प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट मानी जाती हैं। हुमायूं का किला उन्हीं खूबसूरत जगहों में से एक हैं। हुमांयू के किले की खूबसूरती और आर्किटेक्ट डिजाइन आपके फोटोज में जान ला सकती है। जिंदगी के एक नए चैप्टर को शुरू करने के लिए हुमांयू का किला काफी अच्छी लोकेशन है यहां आप अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट करा सकते है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है यह आपके बजट में रहेगा।

गोमती रिवर फ्रंट: अगर हम लखनऊ में बने गोमती रिवर फ्रंट की बात करें तो ये प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए यह एक बेस्ट जगह है और यहां की खूबसूरती भी देखने लायक है आज के समय पर यह युवाओं की धड़कन बन चुका है। लोग सुकून भरे पल बिताने के लिए गोमती रिवरफ्रंट आते हैं। यह जगह भी प्रे वेडिंग फोटोशूट के लिए एकदम परफेक्ट है। यहां बैकग्राउंड में समुंद्र जैसे पानी आपके फोटो में चार चांद लगा देगा।

Read more: Tips For Bachelor Party: अगर आप भी शादी से पहले करना चाहते है बैचलरेट पार्टी, तो इन टिप्‍स के साथ करें पार्टी का प्‍लान

फूलबाग: अगर हम कानपुर के फूलबाग की बात करें तो कानपुर में स्थित फूलबाग एक ऐसी जगह है जहां लगभग हर कपल अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट करना पसंद करता हैं। फूलबाग के अंदर स्थित ऐतिहासिक भवन के आगे ली गई तस्वीर बेहद ही मनमोहक होती है। कानपुर के फूलबाग के अलावा आप मोतीझील और नानाराव पार्क में भी अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट करा सकते है। इसके अलावा कानपुर में आप अटल घाट या फिर बिठूर जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं।

हौज खास: अगर आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है और आप अपने बजट में रह कर अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना चाहते हैं तो आपको हौज खास से बेहतर कोई जगह नहीं मिल सकती। हौज खास का किला और यहां स्थित झील फोटोशूट के लिए परफेक्ट है। अगर आपको कम बजट में रॉयल प्री-वेडिंग फोटोशूट करना है तो आप बिना कुछ सोचें हौज खास चले जाएं। हौज खास फोर्ट आपके प्री-वेडिंग फोटोशूट को एक रॉयल टच देगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button