लाइफस्टाइल

Hair Care :सैलून की तरह घर पर इस तरह करें हेयर स्पा, पाएं पार्लर जैसे स्मूथ और शाइनी बाल

हेयर स्पा ट्रीटमेंट में बालों की डीप कंडीशनिंग की जाती है और इससे स्कैल्प की डैंड्रफ व जमा गंदगी साफ हो जाती है और हेयर फॉल से भी छुटकारा मिलता है। वैसे तो लोग सैलून में हेयर स्पा करवाने के लिए हजारों रुपये खर्च करते हैं मगर कम पैसों में घर पर ही हेयर स्पा किया जा सकता है।

Hair Care :इस आसान तरीके से करें घर पर हेयर स्पा, खर्च होंगे केवल 250 रुपए

हेयर स्पा ट्रीटमेंट में बालों की डीप कंडीशनिंग की जाती है और इससे स्कैल्प की डैंड्रफ व जमा गंदगी साफ हो जाती है और हेयर फॉल से भी छुटकारा मिलता है। वैसे तो लोग सैलून में हेयर स्पा करवाने के लिए हजारों रुपये खर्च करते हैं मगर कम पैसों में घर पर ही हेयर स्पा किया जा सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

हेयर स्पा ट्रीटमेंट है जरूरी –

हमारे बालों में रूखापन कम करने के लिए और स्कैल्प से डेड स्किन निकालने के लिए स्पा ट्रीटमेंट करवाया जाता है, वहीं सर्दियों में हेयर स्पा बेहद जरूरी हो जाता है क्योंकि ठंडे मौसम में अक्सर लोगों को डैंड्रफ की समस्या काफी हो जाती है, जिससे हेयर फॉल काफी तेजी से होने लगता है। इसलिए सैलून में जाकर हेयर स्पा करवाने के अच्छे-खासे पैसे खर्च करने पड़ते हैं। और इसके लिए नॉर्मल पार्लर में जहां 800 से 1000 रुपये तक लगते हैं वहीं हेयर स्पा के लिए आपको कई जगह 1500 से से लेकर 2000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं,लेकिन कुछ ही सिंपल स्टेप्स में घर पर ही हेयर स्पा किया जा सकता है और वो भी काफी कम पैसों में हो सकता है।

Read More: Vitamin For Hairs: बालों को बनाएं मजबूत, सही डाइट से प्राप्त करें विटामिन B7

कैसे करें घर पर हेयर स्पा –

सबसे पहले बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें, ताकि स्कैल्प और बालों पर जमा गंदगी अच्छे से साफ हो जाए।

अब अपने बालों को पोंछकर सुलझा लें और अच्छी तरह से सूखने दें। और फिर

थोड़े-थोड़े बाल हाथों में लेकर स्पा क्रीम अप्लाई करें। क्रीम या कंडीशनर अप्लाई करते वक्त ध्यान रखें की बालों को मोड़ना नहीं है।

स्पा क्रीम लगाने के बाद बालों को या तो सूखने के लिए छोड़ दें या ड्रायर है तो सूखा भी सकते है।

अब बालों को भाप देने के लिए एक बड़े पैन में पानी को अच्छी तरह से गर्म कर लें। फिर तौलिया को गर्म पानी में भिगो लें और उसे थोड़ा सा निचोड़ कर बालों में लपेट लें। बालों में तौलिया लपेटने की प्रक्रिया दो से तीन बार दोहराएं ताकि अच्छे से भाप लग सके। ये करते समय ध्यान रखें कि तौलिया ज्यादा गर्म न हो और न ही ज्यादा ठंडा, इतना टेम्परेचर रखें कि सही तरह से भाप लग जाए। जब भाप लगने की प्रक्रिया पूरी हो जाए तो बालों को ताजे पानी से अच्छी तरह धो लेना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhura Mayekar (@sassilicious4u)

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button