Gen Z : युवा पीढ़ी के दिमाग का आकार बढ़ा, लेकिन कम हो रहा है IQ,जानें क्या है कारण
जनरेशन जेड 1997-2012 के बीच जन्में लोग और जनरेशन अल्फा 2010-2025 के बीच जन्में लोग के दिमाग का साइज आज से 100 साल पहले पैदा हुए लोगों के मुकाबले ज्यादा बड़ा है। लेकिन IQ लेवल कम हो रहा है।
Gen Z : जनरेशन जेड और जनरेशन अल्फा में क्या है अंतर,जानिए क्या कुछ कहती है इससे जुड़ी स्टडी
जनरेशन जेड 1997-2012 के बीच जन्में लोग और जनरेशन अल्फा 2010-2025 के बीच जन्में लोग के दिमाग का साइज आज से 100 साल पहले पैदा हुए लोगों के मुकाबले ज्यादा बड़ा है। लेकिन IQ लेवल कम हो रहा है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल में पब्लिश हुई एक स्टडी के अनुसार आज की पीढ़ी का ब्रेन साइज 100 साल पहले पैदा हुए लोगों के मुकाबले ज्यादा बड़ा हो रहा है लेकिन युवा पीढ़ी के आईक्यू में पहले की पीढ़ियों के मुकाबले कमी देखने को मिल रही है। वैसे तो स्टडी में इससे जुड़े सभी संभावित कारणों को भी उजागर किया गया है। आइए जानते हैं इस शोध से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में।
ब्रेन के आकार बढ़ा है –
इस शोध के अनुसार यूनिवर्सिटी के ‘UC डेविस हेल्थ रिसर्चर्स’ ने साल 1930-1970 के दशक में पैदा हुए लोगों के दिमाग के अलग-अलग आकारों पर एक स्टडी किया गया जिसमें यह खुलासा हुआ है कि साइलेंट जनरेशन 1928-1946 के बीच जन्में लोग की तुलना में जनरेशन एक्स 1965-1980 के बीच जन्मे लोग के दिमाग में 6.6 प्रतिशत की बढ़ी हुई है। साथ में यह भी कहा जा रहा है ,ऐसा सामाजिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य से जुड़े कई पहलुओं के चलते भी हो सकता है। इसके अलावा इससे इन लोगों में उम्र संबंधी डिमेंशिया के खतरे को भी कम किया जा सकता है।
कितना बढ़ा दिमाग का आकार –
इस शोध के अनुसार तो 1930 के दशक में पैदा हुए लोगों की तुलना में 1970 के दशक में जन्में लोगों के ब्रेन का आकार 6.6 प्रतिशत तक बढ़ा है। जबकि 75 सालों तक की गई इस स्टडी की मानें, तो आज की पीढ़ी का ब्रेन साइज करीब 1,400 ml ही है। जबकि साल 1930 के दशक में पैदा हुए लोगों के दिमाग का साइज 1,234 ml था। इस पर शोधकर्ताओं का कहना है कि शिक्षा और हेल्थ के क्षेत्र में हुए विकास के द्वारा ही इसके सही कारणों का पता लगाया जा सकता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com