लाइफस्टाइल

Mascara Side Effects: बार-बार मस्कारा लगाना आपकी आंखों के लिए बन सकता है बीमारी का कारण, इन बातों का रखें ध्यान

Mascara Side Effects: क्या आपको पता है कि अगर आप बार-बार मस्कारा का इस्तेमाल करते हैं तो इससे ना केवल आपकी पलकें बार-बार टूटती हैं, बल्कि इससे आंखों को भी नुकसान हो सकता है।

Mascara Side Effects: मस्कारा लगाते समय फॉलो करें ये टिप्स, आएंगे आपके काम

जब भी हम मेकअप करते हैं तो अपनी आंखों का खास ख्याल रखते हैं। कहते हैं कि मेकअप काजल के बिना अधूरा है। लेकिन कई लोग काजल के साथ-साथ आईलाइनर और मस्कारा भी लगाते हैं। इससे पलकें अधिक घनी व काली नजर आती हैं। यह एक ऐसा आई मेकअप प्रोडक्ट है, जो हम सभी की वैनिटी में होता ही है। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप बार-बार मस्कारा का इस्तेमाल करते हैं तो इससे ना केवल आपकी पलकें बार-बार टूटती हैं, बल्कि इससे आंखों को भी नुकसान हो सकता है। जहां तक संभव हो, आपको मस्कारा अवॉयड करना चाहिए या फिर इसे सही तरह से अप्लाई करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बार-बार मस्कारा लगाने से आपको क्या-क्या नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।

आपको बता दें कि मस्कारा लगाने से आपकी पलके घनी तो दिखती हैं लेकिन यह आपकी पलकों के झड़ने और पतली होने का भी कारण बन सकती हैं। तो इससे बचने के लिए आप पहले अपनी पलकों को नरीश करें आप कैस्टर ऑयल या फिर नारियल का तेल इस्तेमाल करें। इससे आपके पलकों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनती है, जिससे पलकों को मस्करा से कोई नुकसान नहीं होता है और आपका मेकअप भी कमाल का दिखने लगता है।

आंखों में होने लगती है जलन

कई बार जरूरत से ज्यादा मस्कारा लग जाता है, जो आंखों में चला जाता है। इसके चलते आंखों में जलन की दिक्कत हो सकती है। इससे आपकी आंखों में रेडनेस या खुजली की शिकायत भी हो सकती है। ऐसा होने पर ना केवल आंखों में जलन का अहसास होता है और आंखों से पानी आने लगता है। इसलिए ज्यादा मस्कारा न लगाएं।

एलर्जी की होती है शिकायत

ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता, लेकिन कुछ महिलाओं को मस्कारा लगाने के बाद एलर्जी की शिकायत भी हो सकती है। ऐसा होने पर आपको आंखों के आसपास रेडनेस, सूजन या फिर दाने भी नजर आ सकते हैं। जिनसे आपको परेशानी हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि मस्कारा में अक्सर प्रिजर्वेटिव्स व अन्य केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आपको एलर्जी हो सकती है।

Read More:- Makeup Tips: मस्कारा लग गया है ज्यादा तो इन टिप्स की मदद से करें ठीक, मेकअप नहीं होगा खराब

ड्राई आई सिंड्रोम होना

कई बार मस्कारा ड्राई आई सिंड्रोम का कारण भाी बन सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मस्कारा में मौजूद इंग्रीडिएंट्स मेइबोमियन ग्रंथियों को ब्लॉक करके ड्राई आई की दिक्कत बढ़ा सकते हैं। इस स्थिति में मस्कारा का इस्तेमाल बंद कर दें और आंखों के एक्सपर्ट से मिलें। बिना एक्सपर्ट के सलाह के कोई भी ट्रीटमेंट खुद से न करें। वरना बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।

पलकों का बार बार टूटना

मस्कारा लगाने का बहुत बड़ा नुकसान आपकी पलकों को उठाना पड़ सकता है। अमूमन मस्कारा लगाने के बाद जब उसे रिमूव किया जाता है तो अक्सर हम उसे जोर से रब करके हटाते हैं। ऐसे में मस्कारा तो हट जाता है, लेकिन साथ ही साथ, पलकें भी टूट जाती हैं। वहीं अगर आप तीन या चार कोट में मस्कारा लगाते हैं तो इससे पलकों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और फिर वे टूट सकती हैं।

मस्कारा लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

सही मस्कारा खरीदें

मस्कारा खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी जरूरत क्या है। क्या आप पलकों को लंबा दिखाना चाहती हैं या आप उन्हें घना और काला करना चाहती हैं। अपनी प्राथमिकता के अनुसार ही मस्कारा खरीदें। ऐसा मस्कारा खरीदें जो आप पर सूट करे और वाटरप्रूफ भी हो। रोजाना के प्रयोग के लिए वाटरप्रूफ मस्कारा न खरीदें।

We’re now on WhatsApp. Click to join

पलकों को करें कर्ल

मस्कारा लगाने के लिए पलकों को कर्ल करना जरूरी है। इसके लिए एक अच्छे लैशेज कर्लर का इस्तेमाल करें और लैशेज कर्लर को ऊपरी पलक के नीचे रखकर दबाएं। इसके बाद ही मस्‍कारा अप्‍लाई करें।

अधिक मस्कारा न लें

अगर आपके मस्‍कारा ब्रश पर अधिक मस्कारा आ जाए तो इसे मस्कारा के बॉटल के ऊपरी भाग पर निकाल दें। वरना ये अधिक मात्रा में एक साथ प्रयोग करने पर पलकों पर पैच पैच नजर आएंंगे।

इस तरह करें अप्‍लाई

अब मस्कारा ब्रश से ऊपरी पलक पर जड़ों से सिरों की ओर मस्कारा लगाएं। नीचे वाली पलकों पर भी ब्रश की मदद से मस्कारा लगाएं। नीचे की पलकें छोटी होती हैं इसलिए इन पर मस्कारा लगाने के लिए ब्रश के अगले भाग का इस्तेमाल करें। पलकों को ज्यादा काला दिखाने के लिए आप मस्कारे का दूसरा कोट भी लगा सकते हैं। कोशिश करें कि अच्छे ब्रांड का ही मस्कारा लगाएं और अगर मस्कारा लंबे वक्त से रखा है तो उसे यूज ना करें इससे आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button