Flirt Day 2024: अपने पार्टनर के साथ ऐसे करें फ्लर्ट, जीवन भर बना रहेगा साथ, जानें क्यों सेलिब्रेट करते हैं ये दिन
Flirt Day 2024: एंटी-वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन फ्लर्टिंग डे मनाया जाता है। इस दिन आप अपने पार्टनर को न केवल संदेश भेजकर बल्कि उनके साथ रहकर भी फ्लर्टिंग डे मना सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने मित्रों के साथ भी फ्लर्ट कर सकते हैं।
Flirt Day 2024: फ्लर्टी मैसेज की मदद से पार्टनर से करें फ्लर्ट, जानें और क्या-क्या हैं तरीके
एंटी-वैलेंटाइन वीक का 18 फरवरी को चौथा दिन है। जिसे हम फ्लर्ट डे के नाम से जानते हैं। फ्लर्ट डे का मतलब ये नहीं कि आज के दिन आप किसी से फ्लर्ट करें। बाहर जाकर किसी को छेड़ें, बल्कि इस दिन का मतलब है कि आप आज किसी नए व्यक्ति से मिलें, नए दोस्त बनाएं। अपने पार्टनर के साथ इस दिन को बिताएं, उनके साथ फ्लर्ट करें। आइए जानते हैं फ्लर्ट डे क्यों करते हैं सेलिब्रेट और इस दिन को आप अपने पार्टनर के साथ किस तरह से कर सकते हैं एंजॉय-
क्यों मनाते हैं फ्लर्ट डे?
ऐसा कहा और माना जाता है कि प्यार में रोमांस बरकरार रखने के लिए फ्लर्टिंग जरूरी है। अगर जीवन में प्यार है और उस प्यार में रोमांस और फ्लर्ट नहीं है तो प्यार का अंदाज नीरस हो जाता है। इस प्यार को बरकरार रखने के लिए ही फ्लर्टिंग डे मनाया जाता है।
कैसे मनाएं फ्लर्ट डे
एंटी-वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन फ्लर्टिंग डे मनाया जाता है। इस दिन आप अपने पार्टनर को न केवल संदेश भेजकर बल्कि उनके साथ रहकर भी फ्लर्टिंग डे मना सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने मित्रों के साथ भी फ्लर्ट कर सकते हैं।
फ्लर्ट के तरीके
फ्लर्टिंग का मतलब किसी को परेशान करना नहीं है बल्कि अपने प्यार को जताना है। ऐसे में आप जब भी अपने पार्टनर के साथ फ्लर्ट करें तो मर्यादा में रहें।
Read More:- Jhadu Ke Niyam: इस समय ही लगाएं झाड़ू, वरना हो सकता है भारी नुकसान, जानें और क्या है नियम
टच करना
अगर आप अपने पार्टनर को जाने-अनजाने में छूते हैं या आपका पार्टनर आपको बिना बताए आपके हाथ को पकड़ता है तो ये भी फ्लर्ट है। इससे आप दोनों एक दूसरे को अपने प्यार का एहसास दिला सकते हैं।
सज संवर कर आना
अपने पार्टनर के साथ फ्लर्ट करने के लिए आप फैशन को भी अपना सकते हैं। इसके लिए आप लेटेस्ट स्टाइल को अपनाएं। आपके नए-नए लुक पर आपका पार्टनर जरूर कमेंट करेंगे। इस तरीके से भी आप अपने पार्टनर के साथ फ्लर्ट कर सकते हैं।
धीरे-धीरे बोलना
आप अपने पार्टनर के साथ फ्लर्ट करने के लिए वीसपरिंग के तरीके को भी अपना सकते हैं। इसके लिए जब भी आप अपने पार्टनर के साथ बात करें तो बीच-बीच में पार्टनर के सामने जाकर धीरे-धीरे बोलें, या फिर आप अपने पार्टनर के करीब बैठें। ये भी फ्लर्ट के ही तरीके हैं।
पार्टनर की करें तारीफ
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करना चाहते हैं तो फ्लर्टिंग का सबसे पहला नियम है पार्टनर की तारीफ करना। खासकर अगर आप किसी लड़की के साथ फ्लर्टिंग करना चाहते हैं तो उनके कपड़ों, सैंडल्स, इयरिंग और उनकी खूबसूरती की तारीफ जरूर करें। इससे लड़की न सिर्फ आपसे इंप्रेस होगी, बल्कि आपसे बात करना भी उसे अच्छा लगेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join
फ्लर्टी मैसेज की लें मदद
फ्लर्टिंग डे को मजेदार बनाने के लिए आप अपनी पार्टनर को स्मार्टफोन के जरिए फ्लर्टी मैसेज भी भेज सकते हैं। फ्लर्टी मैसेज के साथ आप किसिंग, विंगकिंग, लाफिंग जैसे स्माइली का इस्तेमाल करके भी पार्टनर को रिझाने की कोशिश कर सकते हैं।
अज्ञात है फ्लर्ट डे का इतिहास
Flirt Day का इतिहास अज्ञात है। इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई यह तो पता नहीं है, लेकिन वेलेंटाइन डे के चौथे दिन इसे लोग मनाते हैं और मजे करते हैं। हालांकि, यह काफी संवेदनशील मामला होता है, लिहाजा आपको इसके साथ बहुत सावधान रहना चाहिए। आपकी प्लान किसी भी तरह से नियमों और कानून का उल्लंघन करने वाला नहीं होनी चाहिए।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com