Festive Marketing Tips : इन मार्केटिंग टिप्स से करें इस फेस्टिव सीजन की शॉपिंग, नहीं रहेगी बजट की कोई टेंशन |
Festive Marketing Tips : इस फेस्टिव सीजन करें स्मार्ट शॉपिंग, होगी पैसे की भारी बचत
Highlights –
. फेस्टिव सीजन चल रहा है । दुर्गा पुजा ने दस्तक दे दी है।
. दिवाली आने ही वाली है। दिवाली से पहले करवा चौथ का त्योहार आ रहा है।
Festive Marketing Tips : फेस्टिव सीजन चल रहा है । दुर्गा पुजा ने दस्तक दे दी है। दिवाली आने ही वाली है। दिवाली से पहले करवा चौथ का त्योहार आ रहा है। कोई दीपावली पर घर सजाने, नया सामान खरीदने और दोस्तों को गिफ्ट खरीदने का प्लान कर रहा है तो कोई करवा चौथ के लिए साजो-श्रृंगार की खरीदारी में लगा हुआ है।
फेस्टिव सीजन को देखते हुए बाजार भी सजकर तैयार है। बाजार में नए और आकर्षक सामान के साथ ढेर सारी छूट के साथ ऑपर ऑफर की भरमार है। तमाम कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए तमाम तरह के ऑफर दे रही हैं। ऑनलाइन मार्केट भी गुलजार है। ऐसे में तमाम ऐसी कंपनियां भी बाजार में कूद गई हैं जो फर्जी ऑफर देकर या तो घटिया सामान बेच रही हैं या फिर यूजर्स को तगड़ा चूना लगाने की फिराक में हैं।
इस वक्त आपको हर जगह ‘डिस्काउंट’ लिखे बोर्ड टंगे मिल जाएंगे। सेल तो मानो हर साइट पर ही भरमार है। ये डिस्काउंट ऑफर देखते ही लोगों में खरीदारी का लालच आ जाता है। इसलिए जरूरी है कि खरीदारी में हमेशा होशियारी बरतना जरूरी हो जाता है। . यानी स्मार्ट शॉपिंग करना जरूरी हो जाता है। . ऐसा ना हो कि ऑफर के चक्कर में बिना काम का सामान खरीद लें।
यहां हम आपको स्मार्ट शॉपिंग के ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप कम खर्च में भी अपना त्योहार मना सकते हैं।
आइये हम आपको बताते हैं कि इस शॉपिंग सीजन कैसे करें स्मार्ट शॉपिंग।
लिस्ट करलें तैयार
शॉपिंग पर जाने से पहले जरूरत के सामान की लिस्ट तैयार करें। जिन सामान की आपको जरूरत है, उनका बजट बनाएं और उनकी कीमतों को ऑनलाइन चेक कर लें। ऑनलाइन चेक करने के साथ अपने पास के बाजार में भी उस चीज का दाम पता कर लें।
अक्सर ऐसा होता है कि बड़े-बड़े शोरूम में डिस्काउंट के बाद कोई चीज पड़ोस की दुकान से महंगी ही पड़ती है।
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो अलग-अलग वेबसाइट पर चीजों की क्वालिटी और कीमतों की तुलना जरूर कर लें।
हो सके तो कपड़े-जूते अपने सीधे किसी शोरूम से ही खरीदें। क्योंकि कपड़े-जूतों में साइज की समस्या रहती है। इसलिए इन सामानों को ऑनलाइन खरीदने से बचें।
बजट करलें पहले से तैयार
हमेशा बजट तैयार करके ही घर से निकलें। अगर संभव हो सके तो खरीदारी कैश में ही करें। क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने से बचें. क्योंकि क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते वक्त आपकी जेब से पैसा नहीं जाता और कई बार बिना जरूरत का सामान भी खरीद लिया जाता है। इस बात का पछतावा जब बिल आता है, तब होता है।
ऑफर के झांसे में आने से बचें
कभी भी ऑफर के झांसे में न आएं। अक्सर दुकानदार बिना जरूरत के सामान को ज्यादा डिस्काउंट के चक्कर में आपको बेच देते हैं। इसलिए कोई भी सामान खरीदने से पहले यह देख लें कि आपको उसकी कितनी जरूरत है।
अगर आप किसी सेल में खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो सेल के शुरू के दो दिन में ही खरीदारी कर लें। क्योंकि इसके बाद सारा सामान छूट जाता है।
महंगे गिफ्ट खरीदने के उपयोगी गिफ्ट खरीदें। इसके अलावा सेल्फ मेड गिफ्ट भी दे सकते हैं। सेल्फ मेड गिफ्ट से लोग आपके प्रयासों और विचारों को बेहतर मानेंगे। इससे आपको त्योहारी सीजन के बजट को कम करने में मदद मिलेगी।
खरीदारी से पहले तुलना कीजिये। जब भी आप कुछ भी खरीद रहे हों, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से तुलना करना बेहतर है। कुछ वस्तुओं के लिए आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अच्छे डील मिल सकते हैं, जबकि कुछ में आपको स्थानीय दुकानों से भारी छूट मिल सकती है। ऐसी डील के लिए पहले थोड़ा होमवर्क करना जरूरी है।