लाइफस्टाइल

Fashion Essentials: सिंपल सूट पर भी चार चांद लगा देंगे ये दुपट्टे, हर तरीके से कर सकेंगी स्टाइल

Fashion Essentials: अगर आप सूट पहनना पसंद करती हैं तो एक दुपट्टे से आप अपने पूरे लुक को आकर्षक और क्लासी बना सकती हैं। प्लेन या हल्के डिजाइन वाली कुर्ती और सूट इस समय काफी चलन में हैं, लेकिन कभी-कभी ये कुछ ज्यादा ही सिंपल लुक देते हैं।

Fashion Essentials: कुर्ती या सूट के साथ कैरी करें ये दुपट्टे, दिखेंगी खूबसूरत

कई लड़कियों के पास दुपट्टे का शानदार कलेक्शन होता है, जब चाहें उसे सूट या फिर लहंगे के साथ मैचिंग कर कैरी किया जा सकता है। हालांकि कुछ दुपट्टे ऐसे होते हैं, जिन्हें आप किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। बता दें कि एथनिक वियर में दुपट्टे का खास महत्व है, जितना ज्यादा आपका दुपट्टा सुदंर होगा आपका लुक उतना ही निखर कर सामने आएगा। यही नहीं इन दुपट्टों में भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को भी दर्शाया जाता है। अगर आप भी दुपट्टे में खास दिलचस्पी रखती हैं तो आज हम आपको बताएंगे ऐसे दुपट्टे जिसे आप अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा

लड़कियों और ऑफिस गर्ल के बीच यह दुपट्टा काफी लोकप्रिय है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह दुपट्टा काफी हल्का होता है, जिसे आराम से कैरी किया जा सकता है। साथ ही अगर यह दुपट्टा ऑर्गेंजा फैब्रिक में हो तो और भी खूबसूरत लगता है।

बांधनी दुपट्टा

बांधनी दुपट्टा भी प्लेन कुर्ती के साथ काफी स्टाइलिश और खूबसूरत दिखता है। इसकी एक खास बात यह है कि इसे कैरी करने से आप लंबी दिखती हैं। साथ ही यह काफी लाइट वेट दुपट्टा है। इसे आप शॉल की तरह ड्रेप कर या बेल्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। दुपट्टे को कैरी करने के इंटरनेट पर काफी हैक्स भी हैं, जिनको देखकर आप अपना सकती हैं।

Read More:- Fashion Tips: शॉपिंग पर जा रहे हैं तो पहनें इस तरह के कपड़ें, कंफर्टेबल के साथ-साथ देंगे अच्छा लुक

फुलकारी दुपट्टा

फुलकारी दुपट्टा ज्यादातर राजस्थान और पंजाब में खूब पसंद किए जाते हैं। यहां के बने फुलकारी दुपट्टों पर काम काफी शानदार तरीके से किया जाता है। पटियाला सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा कैरी करने का ट्रेंड काफी पुराना है, लेकिन अब इसे प्लेन कुर्ती-लेगिन्स, प्लाजो पैंट आदि पर भी आसानी से कैरी किया जा सकता है। मल्टीकलर में होने की वजह से यह हर कलर के सूट के साथ जंचता है। इसलिए आपकी वॉर्डरोब में एक फुलकारी दुपट्टा तो जरूर होना चाहिए।

बनारसी दुपट्टा

पिछले कुछ दिनों से बनारसी सिल्क दुपट्टे का फैशन ट्रेंड में बना हुआ है। कई बॉलीवुड एक्ट्रेस बनारसी दुपट्टे में नजर आ चुकी हैं, जिसके बाद लड़कियों के बीच ये खूब पसंद किया जा रहा है। वेडिंग फंक्शन या फिर जब भी रॉयल लुक की बात आती है तो बनारसी सिल्क दुपट्टे से बेहतर कुछ नहीं। आप इसे अनारकली, गाउन या फिर नॉर्मल सलवार सूट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Read More:- Oxidized Earrings: कुर्ती और साड़ी पर ट्राई करें इस तरह के इयररिंग्स, ट्रेंड में हैं ये डिजाइन

चंदेरी दुपट्टा

यह भी बनारसी दुपट्टे की तरह हैवी लुक देता है। यह आपकी हर डिजाइन की कुर्ती के साथ फिट बैठता है और आपको एक कंप्लीट एवं परफेक्ट लुक देता है। इसे आप हैवी ईयररिंग के साथ कैरी कर सकती हैं।

शॉल स्टाइल दुपट्टा

किसी भी हल्के या गहरे रंग के साथ यह शॉल स्टाइल दुपट्टा कैरी किया जा सकता है। यह देखने में तो एक गरम शॉल की तरह लगता है, लेकिन कैरी करने में काफी हल्का होता है। इसकी डिजाइन की वजह से यह हर तरह की कुर्ती के साथ कैरी किया जा सकता है।

एम्ब्रॉयडरी दुपट्टा

एम्ब्रॉयडरी दुपट्टे काफी चलन में हैं, खासकर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी दुपट्टे। इनको अगर सफेद या काले रंग की कुर्ती के साथ कैरी किया जाए तो ये बेहद खूबसूरत दिखते हैं। इसे कैरी करना आसान है, इसलिए आप इनको कई रंगों में खरीद सकती हैं और रोज पहन सकती हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

नेट का दुपट्टा

हैवी नेट दुपट्टा ना सिर्फ देखने में खूबसूरत लगता है बल्कि आप इसे किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। वेडिंग फंक्शन के लिए इसे आप लहंगा, अनारकली, गाउन, नॉर्मल सूट इत्यादि किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। हालांकि आपको नेट में कई वैरायटी मिल जाएंगी, जिसमें लाइट और हैवी शामिल होंगे। अगर आप लाइट वेट में चाहती हैं तो कलर का खास ध्यान रखें, क्योंकि नेट के दुपट्टों की खासियत होती है वर्क, लेकिन जब वर्क नहीं किया गया हो तो कलर डार्क रखें, ताकि यह आपके लुक को खास बनाए। वहीं हैवी दुपट्टे में आपके डिफरेंट-डिफरेंट वर्क देखने को मिल जाएंगे।

पॉम पॉम दुपट्टा

पॉम पॉम दुपट्टा आपके सिंपल लुक को भी खूबसूरत बना देता है। खास बात है कि इस दुपट्टे के चारों तरह मल्टी कलर या फिर एक कलर में पॉम पॉम यानि फुदना लटकाए गए होते हैं। यह लाइट वेट होने के साथ कॉटन और जार्जेट दोनों फैब्रिक में मिल जाएगा। गर्मियों में यह दुपट्टा पहनने के लिए बेस्ट है। पॉम पॉम दुपट्टा आप कॉटन या फिर जॉर्जेट फैब्रिक के एथनिक वियर के साथ कैरी कर सकती हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button