लाइफस्टाइल

ग्लिसरीन होता है आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद

जाने ग्लिसरीन इस्तेमाल करने के फायदे 


आप जब घर से ऑफिस  के लिए निकलते  है तो बाहर का पॉल्यूशन आपकी त्वचा को बेरुखा कर देता है क्यूंकि धूल मिटटी से आपकी त्वचा ख़राब होने लगती है. ऐसे में आपको अपनी त्वचा का ख़ास ख्याल रखना होगा जिसके लिए आप अपनी त्वचा पर ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते है  क्यूंकि ग्लिसरीन आपकी झुर्रियां, फाइन-लाइन्स, ड्राईपैच, एजिंग, स्किन इन्फेक्शन खत्म करने में मदद करता है.

glycerin-soap

चलो जाने की ग्लिसरीन है क्या ?

ग्लिसरीन एक लिक्विड की तरह होता है। इसे कॉस्मेटिक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है जिसे स्किन संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए उपयोग किया जा सकता है। ग्लिसरीन स्किन की गहरी परतों से  नमी बाहर खींच कर उसे डिहाइड्रेट कर देता है और वातावरण की नमी को स्किन के अंदर सोख लेता है।

अब बात करते है की ग्लिसरीन लगाने के फायदे क्या है.

1. ग्लिसरीन के इस्तेमाल से आपका चेहरा और भी ज्यादा निखरता है. अगर आप ग्लिसरीन और गुलाबजल मिला कर, सोते वक्त अपनी त्वचा पर लगाएँगे तो आपके चेहरे पर निखार आएगा

2. ग्लिसरीन के इस्तेमाल के बाद चेहरे से ब्लैक हेड्स खत्म होते नजर आएंगे . अगर आप ग्लिसरीन, मुल्तानी मिट्टी, बादाम का पाउडर मिला कर चेहरे पर फेस पैक बना कर लगाले और फिर आधे घंटे के बाद उसे गुनगुने पानी में धो ले.

Read more: माइग्रेन के दर्द से है आप परेशान तो ऐसे करे इसका इलाज

3. इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे से दाग धब्बे भी खत्म हो जायेंगे अगर आप नीबू के छिलके पर ग्लिसरीन लगा कर रगड़ें, तो इसे निशान धीरे- धीरे कम होने लगेंगे।

4. यह आपके चेहरे पर रिंकल्स भी नहीं आने देगा क्यूंकि ग्लिसरीन में मौजदू एंटीएंजिग गुण स्किन को पोषण देते हैं। इस से आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रहेगी

5. इसके अलावा ग्लिसरीन आपके बालो के लिए बेहद अच्छा है अगर आप ग्लिसरीन की कुछ बूंदों में नारियल या फिर सरसों का तेल मिला कर अपने बालों में लगाते है तो आपके बाल एक दम टूटने बंद हो जाएंगे

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button