लाइफस्टाइल
10 best YouTube channels for kids: जो करेंगे आपके बच्चे का मानसिक विकास
YouTube channels for kids जिनसे आपका बच्चा रोज कुछ नया सीखेगा
10 best YouTube channels for kids: एक समय था जब बच्चे 5 साल के होने के बाद स्कूल जाया करते थे और उससे पहले वो अपने घर पर अपनी मम्मी, पापा, भाई, बहन, दादा या दादी से चीजे सीखते थे। लेकिन अब समय बदल चुका है। आज कल लोग अपने 3 साल के बच्चे को प्ले स्कूल में भेजते है जिसे वो ज्यादा से ज्यादा चीजे सिख पाए। आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी अधिक विकसित हो चुकी है की जिसका फायदा हम सब को होता है और आज की टेक्नोलॉजी का मानना है कि बच्चे जितना जल्दी ‘अर्ली एज’ में सीखते हैं, उतना किसी दूसरी उम्र से नहीं सीख पाते।
इसी वजह से बच्चों को एक से बढ़कर एक क्रिएटिव तरीके दिखाने वाले यूट्यूब चैनल आजकल बहुत सुर्खियों में है। इन चैनलों पर बच्चों के लिए क्विज़, डीआईवाई, स्पीकिंग स्किल्स, क्लास के लेसन्स और उन्हें सिखाई जाने वाली हर एक चीज़, मिल जाती है।
ये है वो 10 यूट्यूब चैनल जिसे आप अपने बच्चे को पड़ा सकते है
1. DAVE & AVA: ‘डेव एंड एवा’ नर्सरी राइम्स की एक एनिमेटेड सीरीज़ हैं, ये चैनल 1 से 6 साल तक के बच्चों के लिए है। इस चैनल के हर एपिसोड में आपकी मुलाकात होती है ‘डेव और एवा’ से। डेव एक लड़का है जो पपी के ड्रेस में होता है और एवा लड़की, जो कि बिल्ली की ड्रेस में होती है और साथ में उनके कुछ दोस्त होते है ये बच्चो को एबीसी, नंबर नेम्स, शेप, कलर आदि के बारे में सिखाता है।
2. Simple Learning: ये यूट्यूब चैनल छोटे बच्चों के लिए है। इस चैनल पर बच्चों के गाने, नर्सरी राइम्स और भी बहुत कुछ मिलता है। इस चैनल पर बच्चों को ‘लर्निंग थ्रू सिंगिंग’ के जरिए सिखाया जाता है। साथ ही इसमें ‘सिंगिंग थ्रू एक्शन’ भी है।
3. Little Baby Bum: अगर आप अपने बेबी के लिए यूट्यूब चैनल सर्च कर रहे है तो आप लिटिल बेबी बम को फॉलो कर सकते है। यहाँ आपको बेस्ट नर्सरी राइम’ वीडियोज मिलेगी। साथ ही ‘कलरफुल थ्री डी ऐनिमेशन’ वो भी खूबसूरत HD इफेक्ट के साथ मिलता है।
4. Blippi: ब्लिपी बच्चो के लिए एक अच्छा चैनल है ये बच्चो को खेल-खेल में रंगों के बारे में सिखाता है, टेबल मैनर्स, चाॅपिंग कटिंग, खेलना, ब्लाॅक्स जोड़ना, माॅन्सटर ट्रक और भी बहुत कुछ।
5. Video Gyan: वीडियो ज्ञान नर्सरी राइम्स सिखाती है वो भी HD एनिमेशन के साथ। साथ ही ये बेबी राइम्स की 2D वीडियो भी देता है
6. Sesame Street: इस चैनल पर बच्चों के सभी पसंदीदा कार्टून हैं। इसके कार्टून कैरेक्टर ‘एल्मा और एबी’ हंसते-खेलते बच्चों को बहुत कुछ सीखा देते है।
7. Kids TV: इस चैनल पर बच्चों के लिए चटकीले रंगों में राइम और गानों की लंबी फ़ेहरिस्त मौजूद है। जिसे बच्चे खेलते खेलते पड़ भी लेते है।
8. Bounce Patrol Kids: इस यूट्यूब चैनल से अगर आप बच्चों को रंगों के नाम याद कराने हों या नंबर, एबीसी याद करवानी हो या बाॅडी पार्टस आप बहुत आसानी से करा सकते है।
9. TU TI TU TV: ये यूट्यूब चैनल 5 साल तक के बच्चों के लिये है। ये बच्चो को 3 डी एनिमेटेड से पड़ता है।
10. EDUBuzzKids: ये यूट्यूब चैनल प्री-स्कूल के बच्चो के लिए है। यहाँ बच्चो को मनोरंजन और शिक्षा दोनों चीजे मिलती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com