लाइफस्टाइल

Benefits Of Travelling For Health: घूमने फिरने से हमारे सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे, स्ट्रेस की छुट्टी कर देती हैं छुट्टियां, पॉजिटिविटी से भी भर जाएंगे आप

Benefits Of Travelling For Health: घूमने-फिरने की बात हो तो शायद ही कुछ लोग ऐसे हों जो मना कर देते हैं। फिलहाल तो सभी को घूमना-फिरना पसंद होता है। लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं, जो कहते हैं कि उन्हें घूमना पसंद नहीं है तो जान लें कि घूमने से कितने फायदे मिलते हैं।

Benefits Of Travelling For Health: घूमने से बीमारियां रहतीं हैं दूर, दिल-दिमाग को मिलता है सुकून

मन, शरीर और आत्मा को खुश करने के लिए ट्रैवलिंग सबसे अच्छी दवा मानी जाती है। हम जब भी घर में बैठे-बैठे बोर हो जाते हैं या स्ट्रेस फील हो रहा होता है, तो सभी की यही सलाह होती है कि 5 मिनट बाहर टहल लो या कहीं घूम आओ। इससे मन हल्का हो जाएगा। इसके अलावा, ट्रैवलिंग करने से या बाहर घूमने से आपके अंदर एक कॉन्फिडेंट पैदा होता है। Benefits Of Travelling For Health लोगों को जानने का मौका मिलता है। उस जगह की संस्कृति के बारे में पता चलता है। आपको बता दें कि ट्रैवलिंग करने से स्वास्थ्य पर भी एक अच्छा असर पड़ता है। आप भी सोच रहे होंगे कि हम ट्रैवलिंग और हेल्थ को क्यों जोड़ रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको अपने इस लेख में घूमने के बेहतरीन फायदों के बारे में बताते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-

ये हैं घूमने फिरने के फायदे Benefits Of Travelling For Health

घूमने से होगी डिप्रेशन की छुट्टी

स्ट्रेस को कंट्रोल न करने पर डिप्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स डिप्रेशन से बचने के लिए ट्रैवलिंग की सलाह देते हैं। ट्रैवलिंग के जरिए डिप्रेशन को दूर रखने में मदद मिलती है। कई तरह की समस्याओं से हम बच सकते हैं। इसीलिए कहा जाता है कि ट्रैवलिंग करना सेहत और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है।

पॉजिटिविटी से भर जाएंगे आप Benefits Of Travelling For Health

घूमने की आदत लाइफ की टेंशन को कम करने का काम करती है। इससे दिमागी टेंशन नहीं होती और दिमाग पॉजिटिविटी से भर जाता है। ऐसे में आपका दिमाग तेजी से काम भी करता है और सही अप्रोच के साथ आप लाइफ में आगे बढ़ सकते हैं।

सही से काम करता है दिमाग

ट्रैवलिंग करने की वजह से हम पॉजिटिव रहते हैं। इसकी वजह से फैसले भी सही-अच्छे ले पाते हैं। बिजी लाइफ की वजह से जब स्ट्रेस दिमाग पर हावी होता है तो कई तरह के गलत फैसले हमें आगे बढ़ने से रोक सकते हैं। ऐसे में कहीं घूमने जाना अच्छा माना जाता है।

Read More:- Uttrakhand Travel Tips: पार्टनर संग तारों से भरा आसमान देखने की चाहत है तो उत्तराखंड की ये जगहें हैं बेस्ट, नाइट आउट के लिए जरूर करें विजिट

दिल-दिमाग को मिलता है सुकून Benefits Of Travelling For Health

घूमने-फिरने का एक और फायदा ये होता है कि यह दिमाग की शांति को बनाकर दिल को सुकून पहुंचाता है। कहीं घूमने जाने से भागदौड़ भरी जिंदगी में थोड़ा अच्छा टाइम खुद के लिए मिल जाता है। नदी, झरने और पहाड़ों के बीच ठंडी हवाएं दिमाग को शॉर्प बनाने का काम करती हैं।

घूमने से बीमारियां रहतीं हैं दूर

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब कोई अंदर से खुश रहता है तो उसकी इम्यूनिटी मजबूत होती है। अलग-अलग जगहों पर घूमने का फायदा शरीर को मिलता है और इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता तेजी से बढ़ सकता है।

बढ़ जाती है जिंदगी Benefits Of Travelling For Health

आपको बता दें कि जो लोग यात्रा करते हैं, उनका जीवनकाल बढ़ जाता है। चाहे आप तीर्थ यात्रा करें, किसी एडवेंचर स्पोर्ट का आनंद लें या शांति वाली जगह पर जाएं, ये सभी चीजें तनाव को कम करती हैं। मस्तिष्क के स्वास्थ्य में सुधार करती हैं। बॉडी को शेप में रखती हैं। ये सभी कारक लंबे समय तक जीवन जीने की संभावना को बढ़ाते हैं।

अलग-अलग संस्कृतियों को जानने का मिलता है मौका

जब हम कहीं का ट्रिप प्लान करते हैं, देश के अंदर या फिर विदेश की। तो हम वहां के नए एनवायरमेंट में खुद को रिचार्ज सा महसूस करते हैं। इसके अलावा आपको अलग-अलग संस्कृतियों, वहां के लोगों को जानने का मौका मिलता है। जिससे आपकी नॉलेज भी बढ़ती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

सेल्फ लव की भावना बढ़ती है Benefits Of Travelling For Health

ट्रैवल करने के दौरान आपकी मुलाकात कई अलग-अलग तरह के लोगों और परिस्थितियों से होती है। जिससे आप चीजों को बेहतर तरीके से समझने में सक्षम बनते हैं। इस दौरान आप खुद को और अपनी स्ट्रेंथ को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं। जिससे सेल्फ लव की भावना बढ़ती है। जो आपकी मेंटल हेल्थ को सुधारने में हेल्प फुल है।

कम्युनिकेशन स्किल होती है मजबूत

हम जब कहीं जाते हैं तो ऐसे में आपकी सोशल लाइफ का दायरा भी बढ़ता है। ट्रैवल के दौरान आप अनजाने लोगों से भी बात करते हैं। इसके अलावा नई जगहों को एक्सप्लोर करने से आपकी नॉलेज बढ़ती है। इन सभी चीजों की वजह से कॉन्फिडेंस बढ़ता है और इससे कम्युनिकेशन स्किल भी बेहतर होती है।

हृदय संबंधी रोगों का खतरा कम Benefits Of Travelling For Health

छुट्टियों पर घूमने जाना आपके दिल को स्वस्थ रखने में मदद करता है। अमेरिकन जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन में यह पाया गया है कि जिन लोगों ने अपने काम से कछ दिन की छुट्टियां ली उनमें उन लोगों की तुलना में कोरोनरी हृदय रोग से मरने की संभावना कम थी। जिन लोगों ने छुट्टियां नहीं ली थी। काम से छुट्टी लेना आपके हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है।

नींद के लिए भी जरूरी है घूमना

जब आप सारा दिन काम में लगे रहते हैं तो इससे आपको रात में सोने में दिक्कत होती है। क्योंकि आप अधिक थकान और तनाव का अनुभव करते हैं। इससे आप चिड़चिड़ापन भी महसूस कर सकते हैं। लेकिन जो लोग अपने काम से कुछ दिन की छुट्टी लेते हैं या घूमने के लिए कहीं बाहर जाते हैं तो आपको इससे आपका तनाव कम होता है और आपकी नींद की समस्या भी दूर होती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button