लाइफस्टाइल

April Born Baby Names: अप्रैल में जन्मे बच्चों का रख सकते हैं ये मॉडर्न नाम

हर मां-बाप की दिली तमन्ना होती है कि उनके बच्चे का नाम ऐसा हो जिसका अर्थ निकलता हो और जो सुनने में सुंदर हो। अधिकांशतः नाम से व्यक्तित्व पर असर भी दिखता है।

April Born Baby Names: आजकल पैरेंट्स अपने बेबी के लिए सर्च करते हैं यूनिक और मॉडर्न नाम


  • Highlights
  • नवजात बेबी के नामकरण के लिए पैरेंट्स रहते हैं उत्साहित 
  •  यदि नाम अर्थ से पूर्ण है, तो सुनने में लगता है सुंदर 
अधिकतर अप्रैल के महीने में हिंदु धर्म का पवित्र पर्व नवरात्र का आगमन होता है। इस महीने में पैदा होने वाले बच्चों के नाम को लेकर उनके माता-पिता भी उत्साहित रहते हैं। हर महीने में कुछ विशेष नाम होते हैं जो उस महीने के अनुसार जुड़े होते हैं। यदि आपका बच्चा अप्रैल महीने में पैदा हुआ है तो आप कुछ विशेष नामों का चयन कर सकते हैं। बच्चों के लिए सबसे अलग और सुंदर नामों का चयन करना एक टफ काम होता है।
नाम के साथ बहुत कुछ जुड़ा होता है। हर नाम का अपना महत्व होता है। बच्चों के नामकरण को लेकर पैरेंट्स बहुत एक्साइटेड रहते हैं। हर माता-पिता चाहते हैं कि मेरे बेटे के नाम का कोई महत्वपूर्ण अर्थ हो। अक्सर बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि नाम का असर पर्सनालिटी पर भी होता है। नाम यूनिक, मिनिंगफुल और प्यारा हो तो यह हर किसी को भांता है। कुछ पैरेंट्स तो ऐसे भी होते हैं जो बच्चे के जन्म से पूर्व ही उसके नाम को लेकर राय-मशविरा करने लगते हैं। हमने एक फिल्म में भी सुना है कि ” पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा।”

Read more:- Red Colour Outfit: दिखना चाहती है लाल रंग के कपड़ों में स्टाइलिश? तो फॉलो करें ये टिप्स

हर पैरेंट्स की तमन्ना होती है कि उनकी औलाद खूब नाम कमाए। भई, नाम ही तो है जो न सिर्फ सुनने में अच्छी लगती हो, बल्कि उसका प्रभाव-अर्थ-महत्व भी निकलता हो। अगर आप अपने बच्चे के नामकरण को लेकर कंफ्यूज हैं तो आप अपने रिश्तेदार-दोस्तों या किसी अन्य विद्वान व्यक्ति की सलाह ले सकते हैं। यदि नाम का अर्थ सुंदर, मीनिंगफुल और महत्वपूर्ण है तो इसका संबंध व्यक्तित्व से भी हो जाता है।

दिए गए बच्चों के नामों की कुछ लिस्ट

-देवांग
-आद्विक
-आरव
-जियांश
-एकांश
-तनुष
– दर्श
-ईशान
– दक्ष
-विराज
-ध्रुव
-श्लोक
-विराज
-सात्विक
-प्रणय
-वैदिक
-तनुष
-आयुक्त

लड़कियों के कुछ नाम

–  कुमुद
-आध्या
-अनन्या
– शानवी
-आनवी
-काव्या
-अहाना
-रुचिका
-प्रनिका
-देवाशी
-अनविका
-अनामिका
-सिया
-वेदिका
Credit -:  Live Hindustan

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button