Delhi MCD Mayor Elections:आज दिल्ली को मिलेगी नई मेयर, क्या कांग्रेस लेगी चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा
Delhi MCD Mayor Elections: एमसीडी मेयर का चुनाव आज, जानें कौंन-कौंन हैं उम्मीदवार
Highlight
. दिल्ली के संयुक्त नगर निगम के लिए 6 जनवरी शुक्रवार (आज) को मतदान होगा।
. बीजेपी ने शालीमार बाग वार्ड की पार्षद रेखा गुप्ता को अपना मेयर उम्मीदवार बनाया है।
. आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए ईस्ट पटेल नगर वार्ड की पार्षद शैली ओबेरॉय को अपना प्रमुख उम्मीदवार घोषित किया है।
. उपराज्यपाल ने इस प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में सत्या शर्मा को नामित किया है।
Delhi MCD Mayor Elections: नई दिल्ली को नई महापौर आज मिलने जा रहा है। दिल्ली के संयुक्त नगर निगम के लिए 6 जनवरी शुक्रवार (आज) को मतदान होगा। मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय और भाजपा ने रेखा गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। नगर निगम में बड़ी जीत हासिल कर चुकी आम आदमी पार्टी का मेयर चुना जाना लगभग तय है, लेकिन मेयर पद के चुनाव में पार्षद अपनी इच्छा अनुसार किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं और दूसरी पार्टी के उम्मीदवार को वोट करने पर उन पर कोई कार्रवाई भी नहीं की जा सकती। इस लिहाज से मतदान के बाद ही यह तय हो सकेगा कि दिल्ली का मेयर कौन बनेगा?
दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर में जीते हुए पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव होगा। इसके लिए एमसीडी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपराज्यपाल ने इस प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में सत्या शर्मा को नामित किया है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से आरंभ होगा।
इसके लिए सिविक सेंटर में चौथी मंजिल पर स्थित अरुणा आसफ अली सभागार में मेज, कुर्सियों की साफ सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, मतदान के लिए दो मतदान बूथों का निर्माण किया है। पिछले माह संपन्न हुए 250 सीटों वाले नगर निगम के चुनाव में 15 सालों के भाजपा के किले को आम आदमी पार्टी ने बहुमत से ढहा दिया है। जहां आम आदमी पार्टी को 134 सीटें मिली हैं, वहीं भाजपा के खाते में 104 सीटें ही आई हैं। जबकि चुनाव बाद एक-एक निर्दलीय प्रत्याशियों ने आम आदमी पार्टी और भाजपा में शामिल हुए हैं।
Read More-पांच दिन पांच घटनाएं, क्यों देश की बेटियां निशाने पर
आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए ईस्ट पटेल नगर वार्ड की पार्षद शैली ओबेरॉय को अपना प्रमुख उम्मीदवार घोषित किया है। तो वहीं चितरंजन पार्क वार्ड की पार्षद आशु ठाकुर को बैकअप उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने शालीमार बाग वार्ड की पार्षद रेखा गुप्ता को अपना मेयर उम्मीदवार बनाया है। जो कि तीसरी बार पार्षद बनी हैं। डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार बैकअप उम्मीदवार हैं। वहीं, बीजेपी ने कमल बागरी को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है।
स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए 6 सीटों पर 7 उम्मीदवार मैदान में हैं। आप की तरफ से करावल नगर वार्ड से आमिल मलिक, हरिनगर वार्ड से रमिंदर कौर, सीमापुरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और जंगपुरा वार्ड से सारिका चौधरी उम्मीदवार हैं। वहीं, बीजेपी की तरफ से कमलजीत शेहरावत, गजेंद्र दराल और पंकज लूथरा मैदान में हैं।
दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में बहुमत के हिसाब से आम आदमी पार्टी सबसे आगे है। चुने गए 250 पार्षदों के अलावा 14 नामित विधायक और दोनों सदनों के 10 सांसद भी वोट डालेंगे। इन नामित 14 में 13 विधायक आम आदमी पार्टी के हैं। इसके अलावा दोनों सदनों के 10 सांसदों में 7 बीजेपी के लोकसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के 3 राज्यसभा सांसद हैं। इस तरह कुल वोटों की संख्या 274 बैठती है।
Read more- फिलहाल हल्द्वानी में नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
इसमें 150 की संख्या आम आदमी पार्टी के पक्ष में है। दिल्ली नगर निगम में दल-बदल कानून लागू नहीं होता है। ऐसे में पार्षदों के पाला बदलने में कोई कानूनी अड़चन नहीं होती। इसके अलावा इस चुनाव में व्हिप लागू नहीं होता है। इस वजह से जोड़-तोड़ और उलटफेर की आशंका भी बनी रहती है।
मेयर चुनाव के लिए तय हुआ कलर कोड :-
1. वाइट बैलेट पेपर से मेयर चुनाव
2. डिप्टी मेयर चुनाव के लिए ग्रीन बैलेट
3. स्टैंडिंग कमेटी मेंबर्स के लिए पिंक बैलेट
दिल्ली में शुक्रवार ( 6 जनवरी2023) को मेयर और डिप्टी मेयर सहित स्थायी समिति के चुनाव होने हैं। इस बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस सिविक सेंटर में होने वाले इस चुनावों का हिस्सा नहीं बनेगी। अनिल कुमार ने कहा, ‘दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को भाजपा और आम आदमी पार्टी के खिलाफ समर्थन दिया है। जिसका सम्मान करते हुए हम मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के चुनाव से दूरी बनाऐंगे। दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को बहुमत दिया तो केजरीवाल अपना मेयर बनाए और दिल्ली की जनता की सेवा करें।