काम की बात

Captain Shiva Chouhan: देश की बेटी को सलाम, शिवा चौहान बनी पहली महिला अधिकारी जिसे सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में किया गया है तैनात

Captain Shiva Chouhan: जानें कौन है पहली महिला अधिकारी जिसे मिली है ये खतरनाक पोस्टिंग

Highlights:

  • कैप्टन शिवा चौहान को सियाचिन की कुमार पोस्ट पर तैनात किया गया है।
  • राजस्थान के रहने वाले कैप्टन शिवा चौहान एक ‘बंगाल सैपर’ अधिकारी हैं।
  • मई 2021 में  शिवा चौहान को भारतीय सेना की इंजीनियर रेजीमेंट में नियुक्त किया गया

Caption shiva chouhan: एक ऐसी बेटी जो आज अपनी मेहनत के बलबूते पर आकाश की ऊंचाईयां छु रही है। भारतीय सेना ने पहली बार किसी महिला अधिकारी को दुनिया के सबसे ऊंचे वॉर एरिया सियाचिन पर  तैनाती की है। कैप्टन शिवा चौहान को सियाचिन की कुमार पोस्ट पर तैनात किया गया है। शिवा चौहान की इस हिम्मत पर लोग उन्हे सलाम कर रहे हैं। वो इस इलाके में करीब तीन महीने तक तैनात रहेंगी।

कैप्टन शिवा को लोग बेटियों के  लिए मिसाल के तौर पर देख रहे हैं। भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कैप्टन शिवा चौहान की इस सफलता के बारे में खुद जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा गया है कि फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।

ट्विटर पोस्ट में शिवा के पराक्रम का जश्न मनाते हुए कैप्शन लिखा गया है, ‘कांच की छत को तोड़ना’। कुमार पोस्ट में पोस्टिंग से पहले शिवा को कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा था। बता दें कि सियाचिन ग्लेशियर पृथ्वी पर सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है। जहां भारत और पाकिस्तान ने 1984 से थम-थम कर लड़ाई लड़ी है। सितंबर 2021 में सियाचिन ग्लेशियर पर 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुमार पोस्ट पर पहुंचने पर आठ विकलांग लोगों की एक टीम ने विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

सियाचिन बैटल स्कूल में कैप्टन शिवा चौहान को कठोर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें धीरज प्रशिक्षण, बर्फ की दीवार पर चढ़ना, हिमस्खलन और हिमस्खलन बचाव और उत्तरजीविता अभ्यास शामिल थे। बता दें कि कैप्टन शिवा चौहान इस साल 2 जनवरी को एक कठिन चढ़ाई के बाद सियाचिन ग्लेशियर में शामिल हुई थीं।

Read more: Bharat jodo yatra: 9 दिन के ब्रेक के बाद, भारत जोड़ो यात्रा यूपी में हुई दाखिल

राजस्थान निवासी कैप्टन शिवा चौहान बंगाल सैपर ऑफिसर हैं। उन्होंने 11 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था। उनकी मां एक गृहिणी थी। जिन्होंने उनकी पढ़ाई का ध्यान रखा। कैप्टन शिवा ने अपनी स्कूली शिक्षा उदयपुर से की है। उन्होंने एनजेआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, उदयपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई में प्रशिक्षण के दौरान अद्वितीय उत्साह दिखाया और मई 2021 में उन्हें भारतीय सेना की इंजीनियर रेजीमेंट में नियुक्त किया गया

आपको बता दें कि 508 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए, कैप्टन शिवा चौहान ने जुलाई 2022 में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित सियाचिन युद्ध स्मारक से कारगिल युद्ध स्मारक तक सुरा सोई साइकिल अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया था। सियाचिन में रेजिमेंट और उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर, सियाचिन बैटल स्कूल में प्रशिक्षण लेने के लिए चुना गया था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button