भारत

मुछआरे को मिला विश्‍व का सबसे बड़ा मोती

पश्चिमी पालावान द्वीप में फिलिपींस के एक मछुआरे को दुनिया का सबसे बड़ा मोती मिला है लेकिन मुछआरे ने भाग्यशाली मानकर दस साल से अपने बिस्तर के अंदर छिपा रखा था।

प्यटरे प्रिंसेसा शहर की पर्यटन अधिकारी और मछुआरे की रिश्तेदार एलीन अमुराव ने यह जानकारी दी कि मछुआरे ने 2.2 फुट लंबा, एक फुट चौड़ा और 34 किलोग्राम के वजन वाला मोती उसे सुरक्षित रखने के लिए दिया था, क्योंकि उसे नए स्थान पर जाना था।

pearl

असमान आकार का मोती

एलीन अमुराव ने कहा कि वो मोती घर के एक बेंच पर हफ्तों पड़ा रहा, लेकिन एक दिन जब उसने इंटरनेट पर इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो यह जानकर हैरानी हुई कि वह विश्व का सबसे बड़ा मोती हो सकता है। साथ ही यह भी बताया कि मछुआरे, उसके पिता और उसके भाईयों को असमान आकार का मोती एक विशाल सीपी के भीतर से मिला था। मछुआरे के परिवार ने मोती को एक थैले में डालकर बिस्तर में छिपा दिया था और समुद्र में जाने से पहले भाग्यशाली मानकर उसका स्पर्श करते थे लेकिन मछुआरा नहीं चाहता था कि उस मोती के बारे में सभी जाने।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button